थकान दूर करने की टेबलेट

जब शरीर में थकान हलकी फुल्की महसूस होने लेगे तब जूस पीकर ही उस थकान को कुछ हद तक दूर कर लिया जाता है । लेकिन कुछ लोगों को जरूरत पड़ती है थकान दूर करने की टेबलेट (Thakan dur karne ki tablet) की वो भी तब जब शरीर कुछ ज्यादा ही थकावट महसूस करने लग गया हो । शरीर में ज्यादा थकावट आने से काम करने में मन नहीं करता और इसी के साथ काम करने की रफ़्तार भी काफी कम हो जाती है यानि धीरे-धीरे ही इंसान काम करता है ।

तो इन समस्याओं का हल है Thakan dur karne ki tablet, जोकि इन्सान की मुख्य समस्या जैसे कि थकान की समस्या को कुछ ही दिनों के अंदर काफी कम कर देती है । इस लेख में हम उन्हीं Thakan dur karne ki tablet के बारे में आपको जानकारी देंगे जो टेबलेट सुरक्षित होंगी और जिसका असर भी काफी बढ़िया देखने को मिलेगा । तो चलिए जानते हैं बेस्ट थकान दूर करने की टेबलेट और उसका उपयोग करने का तरीका विस्तारपूर्वक इस ब्लॉग के इस लेख में ।

थकान दूर करने की टेबलेट
थकान दूर करने की टेबलेट

थकान दूर करने की टेबलेट

थकान दूर करने की टेबलेट तो वैसे बहुत से कंपनियों ने बनाई हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही कंपनी की टेबलेट्स काफी जबर्दस्त देखने को मिलती हैं । एक अच्छे Thakan dur karne ki tablet का चुनाव करना और उसका सेवन करना चिंता का विषय बन जाता है उन लोगों के लिए, जो लोग सुरक्षित तरीके से थकान दूर करने की टेबलेट खाकर अपनी थकान को जल्दी से दूर कर सके । अलग-अलग कंपनियों की तरफ से बनाई जाने वाली Thakan dur karne ki tablet के नाम और उसकी डिटेल्स नीचे दी अनुसार है :

Bionova Green Iron Tablet

पौधे पर आधारित इस इस Green Iron Tablet का निर्माण Bionova कंपनी ने क्या है । Bionova कंपनी की तरफ से बनाए जाने वाला Green Iron टेबलेट सुरक्षित टेबलेट है जो महिला और पुरूष दोनों के लिए खाने योग्य है । इस Bionova Green Iron टेबलेट का मुख्य काम लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाना होता है, जिसकी वजह से शरीर में थकावट की समस्या धीरे-धीरे दूर होने लग जाएगी । इसी के साथ शरीर का इम्युनिटी सिस्टम भी काफी मजबूत होती है Bionova Green Iron टेबलेट खाने से जो काफी अच्छी बात है ।

कंपनी के मुताबिक दिन में कुल 1 से 3 टेबलेट ही Bionova Green Iron की खानी होती हैं वो भी पानी, दूध या फिर जूस के साथ । थकान अगर हद से ज्यादा ही शरीर में महसूस हो रही है तो ऐसे में सुबह, दुपहर और रात को खाना खाने के बाद ही 1 गोली खाते रहें हर रोज । कुछ दिनों तक Bionova Green Iron Tablet का सेवन दिन में कुल तीन बार कर लेने से थकान की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी । हालांकि 18 साल के आसपास या इससे अधिक उम्र के लोग ही Bionova Green Iron Tablet का सेवन कर सकते हैं और दिन में तीन से अधिक टेबलेट नहीं खानी चाहिए ।

AIMIL Amyron Tablets

यह बात जानकार आपको ख़ुशी होगी कि AIMIL कंपनी की तरफ से आने वाली AIMIL Amyron टेबलेट पूरी तरह से वेजिटेरियन पर आधारित है, जिसका गलत प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ता अगर हर रोज इसका सेवन करने लगे थो । AIMIL Amyron जनि जाती है मुख्य रूप से थकान दूर करने की टेबलेट की पहचान से क्योंकि इस टेबलेट का सेवन हर रोज करने से शरीर का हिमोग्लोबिन लेवल बढ़ने के साथ-साथ लाल रक्त कोशिकाओं का भी निर्माण होता है । जिसकी वजह से हर रोज शरीर में होने वाली थकावट धीरे-धीरे करके किसी ना किसी दिन खत्म हो जाएगी ।

बच्चे दिन में दो कुल दो बार जैसे कि AIMIL Amyron की 1 टेबलेट सुबह को और एक टेबलेट रात को खाना खाने के बाद पानी, दूध या फिर जूस के साथ ले सकते हैं । वहीँ दूसरी तरफ 18 साल से अधिक उम्र के लोग सुबह 1 या दो गोली वहीँ रात को 1 या 2 गोली खाना खाने के बाद किसी भी जूस, दूध या फिर पानी से ही ले सकते हैं । थकावट की समस्या ज्यादा हो तब ही दिन में कुल 4 टेबलेट्स AIMIL Amyron की खानी चाहिए । कंपनी के मुताबिक कम थकावट महसूस करने वाले इन्सान को दिन में कुल 2 बार ही AIMIL Amyron टेबलेट्स खाने की कोशिश करनी चाहिए ।

Vedistry Fortyfitt Woman Tablets

नाम से ही पता चल जाता है कि Vedistry कंपनी की तरफ से आने वाली Fortyfitt नामक टेबलेट खास तौर पर महिलाओं के लिए ही बनाई है और महिलाओं को थकावट महसूस ना हो, इस बात को ध्यान में ही रखा है । आप इसे थकान दूर करने की टेबलेट के रूप में सेवन तो कर ही सकते हैं । साथ ही साथ कंपनी के मुताबिक Vedistry Fortyfitt Woman टेबलेट्स अच्छी नींद लाने में, जोड़ों और muscle में पैदा हो रहे दर्द को कम करने में भी काफी उप्ग्योगी है । एक साथ कई काम कर देती है Vedistry Fortyfitt Woman टेबलेट्स जो अच्छा है ।

अच्छी बात इस Vedistry Fortyfitt टेबलेट की है इसमें paraben और gluten तत्व का शामिल नहीं किया जाना क्योंकि ये दोनों तत्व शरीर को नुक्सान पहुंचाते हैं । कंपनी के मुताबिक Vedistry Fortyfitt टेबलेट का सेवन हर रोज करना कोई नुकसानदायक नहीं और ना ही इससे कोई लत लगती है । थकान इस Vedistry Fortyfitt टेबलेट से दूर होने की पीछे का कारण है एनर्जी लेवल का बूस्ट होना । उपयोग की बात करें तो केवल 18 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाऐं सुबह और शाम को 1-1 टेबलेट दूध, पानी या जूस के साथ लेंगी ।

The Quin Co. ‘De-Stress’ Tablets

The Quin Co. कंपनी की तरफ से आने वाला De-Stress नामक टेबलेट स्पेशल टेबलेट है क्योंकि इसे थकान दूर करने की टेबलेट के रूप में तो जाना ही जाता है, साथ ही साथ यह शरीर को अन्य लाभ भी पहुंचाता है जैसे कि अच्छी नींद लाना, तनाव कम होने में मदद करना, अच्छा मूड बनाने में मदद करना आदि । इन्हीं कारणों की वजह से The Quin Co. कंपनी की तरफ से आने वाला De-Stress टेबलेट शरीर को एक साथ कई लाभ पहुँचाने में मदद करेगा, जो काफी अच्छी बात है ।

हालांकि देखा जाए तो De-Stress टेबलेट को थकान दूर करने की टेबलेट पूरी तरीके से नहीं कह सकते क्योंकि यह मुख्य रूप से यही ही नहीं बल्कि कई काम करती है । कंपनी के मुताबिक दिन में कुल 2 ही De-Stress टेबलेट खाने की सलाह दी जाती है और ऐसा आप एक टेबलेट सुबह को और एक टेबलेट राट को खाना खाने के बाद ले सकते हैं पानी, दूध या फिर जूस के साथ । अच्छी बात इस De-Stress टेबलेट की है कि इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होना, लैब से पास होना और डॉक्टर की तरफ से सुझाया जाना इत्यादि ।

Daily Healthy-VIT Tablets

मूड में सुधार लाना, तनाव कम करना, हड्डियाँ मजबूत करना, इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करना और सबसे बड़ा फायदा शरीर में एनर्जी लेवल बढ़ा कर रखना ही इस Daily Healthy-VIT टेबलेट का सबसे मुख्य काम है । अगर आप एक अच्छे से थकान दूर करने की टेबलेट की तलाश में हैं तो आपके लिए Daily Healthy-VIT का चयन करना एक अच्छा आप्शन होगा, जोकि यह मल्टीविटामिन टेबलेट्स के रूप में जानी जाती है । शरीर में विटामिनों की कमी Daily Healthy-VIT टेबलेट की तरफ से पूरा कर देने से शरीर में थकान के अलावा अन्य समस्याएँ भी कम होने लग जाती हैं ।

बिना gluten के , बिना चीनी के, बिना cruelty के और पूरी तरह से नेचुरल उत्पादों से निर्मित Healthy-VIT Tablets का सेवन करना है पूरी तरह से सुरक्षित क्योंकि यह टेबलेट पास हो चुकी है इन्सान के खाने लायक । कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि आखिर कितने Healthy-VIT के कितने Tablets दिन में खाने चाहियें और इस बात की जानकारी आप डॉक्टर से ही लेंगे । हालांकि 18 साल या इससे अधिक उम्र के लोग दिन में 2 बार 1-1 टेबलेट यानी दिन में कुल दो टेबलेट Healthy-VIT की खा सकते हैं ।

Cureveda Stress Shield Tablets

Cureveda कंपनी की तरफ से आने वाली यह टेबलेट परफेक्ट थकान दूर करने की टेबलेट हो सकती है आपके लिए क्योंकि यह टेबलेट वेजिटेरियन और पौधों से ही निर्मित हुई है । इसके अलावा खतरनाक केमिकल से ये Cureveda Stress Shield टेबलेट नहीं बनी होने की वजह से यह इसका सेवन करना भी है एकदम सुरक्षित अन्य टेबलेट्स की तुलना में । भले ही Cureveda Stress Shield Tablets एक जबदस्त थकान दूर करने की टेबलेट ही क्यों ना हों, लेकिन इसकी कीमत ही काफी ज्यादा है जो की है तकरीबन 1185 रूपए वो भी केवल 60 टेबलेट्स के साथ ।

Ashwagandha, Jatamansi और Brahmi सामग्रियां हैं मिलाई गईं इस Cureveda Stress Shield टेबलेट में । इस उपयोग की बात करें तो Cureveda की Stress Shield नामक टेबलेट दिन में कुल 2 ही बार खानी है । एक टेबलेट Cureveda Stress की सुबह और एक टेबलेट रात को खाना खाने के बाद ले सकते हैं । या फिर आप रात को खाना खाने के बाद कुल दो टेबलेट्स Cureveda Stress की एक साथ ले सकते हैं । दिन में केवल 2 ही Cureveda Stress Shield टेबलेट्स खाने की सलाह देती हैं कंपनी ।

स्पेशल Thakan dur karne ki tablet

Cureveda की तरफ से आने वाली Stress Shield नामक Tablets स्पेशल है और इसकी कीमत भी है काफी ज्यादा अन्य थकान दूर करने की टेबलेट की तुलना में, जोकि है तकरीबन 1185 रूपए वो भी मात्र 60 टेबलेट्स के साथ ही । Stress Shield जोकि थकान दूर करने की टेबलेट के नाम से तो जानी ही जाती है, साथ ही साथ यह शरीर पर गलत प्रभाव नहीं डालती क्योंकि इसमें चीनी, खतरनाक केमिकल नहीं डाले गए ।

जरूरी सुचना :

डॉक्टर से पूछे बिना थकान दूर करने की टेबलेट मत खाएं क्योंकि डॉक्टर इन्सान के शरीर की हालत को देखते हुए ही टेबलेट्स की मात्रा खाने को बताएँगे । जबकि हमने यह “Thakan dur karne ki tablet” लेख लिखा है केवल जानकारी देने के उद्दश्य से ही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *