सन्यासी सेहत टेबलेट खाने का तरीका

सन्यासी आयुर्वेद कंपनी की तरफ से सेहत टेबलेट सबसे ज्यादा बिकने वाली टेबलेट है जोकि सेहत बनाने में मदद करती है । लेकिन कुछ ही लोग सन्यासी सेहत टेबलेट खाने का तरीका जानना चाहते हैं जबकि अधिकतर लोगों को कंपनी की तरफ से पहले से ही बता दिया जाता है बॉक्स में दी जाने वाली पर्ची के माध्यम से ही ।

सन्यासी सेहत टेबलेट खाने का तरीका
सन्यासी सेहत टेबलेट खाने का तरीका

सन्यासी सेहत टेबलेट खाने का तरीका – कंपनी के मुताबिक

सन्यासी सेहत टेबलेट का सेवन वही लोग कर सकते हैं जिनकी उम्र 15 से 45 साल तक के बीच में है । जबकि सन्यासी सेहत प्लस नाम की भी टेबलेट आती है जो 45 साल से अधिक उम्र लोगों के लिए बनी है । हालाँकि सन्यासी सेहत प्लस और सन्यासी सेहत टेबलेट खाने का तरीका एक जैसा ही है, जो हेठ दिए अनुसार है :

  1. शुरुआत के पहले 6 दिन तक हर रोज एक गोली सुबह खाने को कहा जाता है खाना खाने के आधा घंटे के बाद ही । इसी तरह रात को खाना खाना के आधा घंटा पहले यही एक गोली खाने को कही जाती है । शुरुआत के पहले 6 दिन तक 1 गोली सुबह खाना खाने एक आधा घंटे बाद और जबकि रात खाना खाने के आधा घंटे पहले खानी होती है ।
  2. पहले 6 दिन बीत जाने के बाद सुबह खाना खाने के आधा घंटे बाद अब एक गोली नहीं बल्कि दो गोली खाने को कहा जाता है । जबकि रात खाना खाने से आधा घंटा पहले 2 गोली सन्यासी सेहत खाने को कही जाती है ।
  3. कंपनी के मुताबिक शुरुआत के पहले 6 दिन तक ही सन्यासी सेहत टेबलेट सुबह और एक गोली शाम को खाने की सलाह दी जाती है । जबकि 6 दिन के बाद आगे कई दिनों तक (जब जरूरत हो) दो गोली ही सुबह और दो गोली शाम को खाने की सलाह दी जाती है ।
  4. सन्यासी सेहत नाम की टेबलेट जिसे चूसकर खाया जा सकता है, पानी के साथ लिया जा सकता है, जूस के साथ लिया जा सकता है या फिर किसी अन्य तरल पदार्थ के साथ भी आसानी से लिया जा सकता है और इस सन्यासी सेहत टेबलेट बनाने वाली कम्पनी ने ही बताया है ।
  5. कोशिश करनी चाहिए सन्यासी सेहत टेबलेट उन दिनों नहीं खाने की जब आप बीमार पड़े हों, कोई बीमारी लगी है इत्यादि । इन हालातों में डॉक्टर से ही पूछना चाहिए कि क्या सन्यासी सेहत टेबलेट खा सकते हैं या नहीं ।
  6. दिन में कुल चार से ज्यादा गोलियां सन्यासी सेहत प्रोडक्ट की नहीं खानी है जिसका गलत प्रभाव शरीर पर पड़ सकता है ।

2 thoughts on “सन्यासी सेहत टेबलेट खाने का तरीका”

    1. डिअर हिमांशु,यह आर्टिकल जहाँ खत्म होता है वहां पर आपको सन्यासी सेहत टेबलेट खरीदने का बटन मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप इसे खरीद सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *