सन्यासी आयुर्वेद कम्पनी की तरफ से आने वाली सेहत टेबलेट खाने का तरीका उन लोगों को जानने की बिल्कुल भी जानने की जरूरत नहीं पड़ती है जिन्होंने इसे खरीदा हुआ है । क्योंकि सेहत टेबलेट के बॉक्स के अन्दर ही छोटी सी पर्ची दी जाती है कंपनी की तरफ से जिसमें इस टेबलेट के खाने के बारे में जानकारी दी जाती है । लेकिन पहले पता होना चाहिए सन्यासी सेहत टेबलेट के फायदे के बारे में ताकि पता चले इसे खाया क्यों जाता है ।
Sanyasi sehat tablet uses in hindi
सन्यासी आयुर्वेद के नाम से ही पता चल जाता है कि यह सेहत बनाने का काम करती है । डॉक्टर्स के मुताबिक इस सन्यासी आयुर्वेद टेबलेट का असर साफ़-साफ़ दिखाई देता है जैसे कि सेहत बनना आदि । डॉक्टर्स बताते हैं कि इन्सान के शरीर को फुलाती नहीं यह टेबलेट बल्कि इसका सेवन करने से इन्सान को भूख ज्यादा लगती है । ज्यादा भूख लगने से जब इन्सान ज्यादा खाना खता है तब उसकी सेहत अपने आप ही धीरे-धीरे बनना शूरू हो जाती है ।
इसी कारण से डॉक्टर्स बताते हैं कि यह टेबलेट सीधा ही सेहत नहीं बना देती बल्कि यह वो काम करती है जिसकी वजह से सेहत बनती है जैसे कि भूख ज्यादा लगाना । हर रोज कुछ महीनों तक इसका सेवन करने से भूख जब ज्यादा लगने लगे तब इन्सान का शरीर अपने आप ही बढ़ना और फूलना शुरू हो जाता है । ज्यादा समय तक इसका सेवन करना सुरक्षित भी है क्योंकि यह आयुर्वेदिक सामग्रियों से ही बना है ।
सन्यासी आयुर्वेद सेहत नाम की दो टेबलेट्स सुबह को खाना खाने के आधे घंटे बाद और रात को खाना-खाने से आधे घंटे पहले खाया जाता है । किसी भी तरल पदार्थ के साथ इसका सेवन कर सकते हैं जबकि अधिकतर टेबलेट्स या दवाई पानी के साथ ही अधिकतर खाने को सलाह दी जाती है । इसके आलावा सेहत प्लस टेबलेट 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग से कंपनी ने बनाई है जो ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है बल्कि इसे कंपनी से फ़ोन पर बात करके ही मंगवानी पड़ती है ।