सन्यासी आयुर्वेद की तरफ से आने वाली सन्यासी सेहत टेबलेट लाखों की तादाद में बिकी है । इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि बहुत से लोगों को इस टेबलेट से कुछ ना कुछ असर तो देखने को मिला है यानी फायदा मिला है क्योंकि बहुत से लोगों ने इसे बार-बार खरीदा है ।
सन्यासी आयुर्वेद सेहत टेबलेट price है 699 रूपए जिसमें कुल 120 टेबलेट्स मिलती हैं । इस कीमत में एक छोटे से बॉक्स में कुल दो पैकेट मिलते हैं और दोनों पैकेट में 60-60 टेबलेट्स डाली गई हैं कंपनी की तरफ से यानी एक पैकेट में 60 टेबलेट्स हैं ।
उपलब्ध | टेबलेट्स की संख्या | कीमत |
---|---|---|
सन्यासी आयुर्वेद (ऑफिसियल वेबसाइट) | 120 | 699 रूपए |
Amazon | 120 | 799 रूपए |
Flipkart | 120 | 799 रूपए |
1mg | 120 | 799 रूपए |
कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट Sanyasi Ayurveda पर ही यह टेबलेट्स 699 रूपए है । लेकिन अगर आप इसे अन्य प्लेटफार्म जैसे कि amazon, फ्लिप्कार्ट से खरीदते हैं तब इसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा देने पड़ेगी और वह है 799 रूपए । यानी amazon और फ्लिप्कार्ट की तुलना में सन्यासी आयुर्वेद कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही सन्यासी आयुर्वेद सेहत टेबलेट price कम में मिल रही है जो काफी अच्छी बात है ।
इसका मतलब अगर आपने सन्यासी सेहत टेबलेट खरीदनी है तो ऐसे में आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस टेबलेट्स का आर्डर दे सकते हैं या फिर उस वेबसाइट में दिए गए फोन नंबर के माध्यम से, आपको टेबलेट्स 699 रूपए में ही मिलेंगे ।
वहीँ दूसरी तरफ 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के के लिए सन्यासी सेहत की बजाय सन्यासी सेहत प्लस टेबलेट है और यह टेबलेट्स किसी भी वेबसाइट पर मौजूद नहीं बल्कि कंपनी से बात करके ही मंगवाई जाती है । क्योंकि कंपनी वाले उम्र पूछने के बाद ही सन्यासी सेहत प्लस टेबलेट्स लोगों को देते हैं और उसकी भी कीमत 699 रूपए है ।