अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो सन्यासी आयुर्वेदा मोटे होने की दवा या सन्यासी आयुर्वेदा वजन बढ़ाने की दवा खरीदना चाहते हैं अपना वजन बढ़ाने के लिए । अगर हाँ, तो इस लेख में हम सन्यासी आयुर्वेदा मोटे होने की दवा का लिंक देंगे जिसकी मदद से आप यह दवा खरीद सकेंगे और साथ ही साथ इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी । क्योंकि इन्सान को मोटा करने के लिए सन्यासी आयुर्वेदा कंपनी ने उम्र के हिसाब से दवा बनाई है ।
Table of Contents
सन्यासी आयुर्वेदा मोटे होने की दवा का नाम
सन्यासी आयुर्वेदा कंपनी ने बच्चों और नौजवानों के लिए अलग-अलग दवा बनाई है जो शरीर मोटा बनाने का काम करती है । इस बात का आप खास ध्यान रखेंगे कि मोटे होने की दवा सन्यासी आयुर्वेदा कंपनी ने जो भी बनाई है उस दवा का मुख्य काम इन्सान को सीधा ही मोटा करने का नहीं होता है । बल्कि वह दवा तो इन्सान की भूख ज्यादा बढ़ा देती है, पाचन शक्ति सही करती है और उसी के वजह से खाया हुआ खाना अच्छे से पचने की वजह से ही इन्सान धीरे-धीरे मोटा होने लगता है ।
सन्यासी आयुर्वेदा की तरफ से बनाई जाने वाली दवा ऐसी नहीं कि उसे खाने से इन्सान सीधा ही मोटा होने लगे बल्कि वह भूख इतनी ज्यादा लगा देती है कि इन्सान खुद ब खुद मोटा होने लगता है । सन्यासी आयुर्वेदा मोटे होने की दवा का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है । सन्यासी आयुर्वेदा मोटे होने की दवा के नाम जानकारी के साथ नीचे दिए अनुसार है :
Sanyasi Growthex Syrup
सन्यासी ग्रोथेक्स एक सिरप के रूप में आती है और यह बच्चों के लिए बनी है यानी ऐसे बच्चे जिनकी तकरीबन 15 साल से नीचे तक की है । कंपनी के मुताबिक बच्चे इस सन्यासी ग्रोथेक्स सिरप का सेवन करने लग जाए तो उनकी भूख काफी बढ़ेगी । भूख जब बढ़ेगी तब बच्चा ज्यादा खाना खाएगा जिससे शरीर भी धीरे-धीरे मोटा होने लगेगा । इसी के साथ पाचन शक्ति भी ठीक करेगा ताकि खाया हुआ भोजन पाच जाए । ऐसा कम अगर सन्यासी ग्रोथेक्स सिरप से होने लगे तो ऐसे बच्चा धीरे-धीरे मोटा होना तो शुरू होगा ही यानी उसका शरीर फुलावट में आएगा ।
Sanyasi Sehat Tablet
सन्यासी सेहत सबसे ज्यादा बिकने वाली टेबलेट है और यह उन लोगों के खाने के लिए बनी है जिनकी उम्र 15 से 45 साल तक के बीच में है । इस दवा का सेवन करने से इन्सान को भूख ज्यादा जब लगेगी तब उससे वह इन्सान ज्यादा खाना खाएगा, जिससे शरीर धीरे-धीरे करके मोटा होना शुरू होगा । इसके अलावा पाचन शक्ति भी ठीक करने में मदद करता है सन्यासी सेहत नाम की टेबलेट । सन्यासी सेहत टेबलेट खाने का तरीका इस दवा के बॉक्स में ही पर्ची के माध्यम से भेजा जाता है ।
Sanyasi Sehat Plus Tablet
सन्यासी सेहत प्लस नाम की टेबलेट उन लोगों के लिए खाने के लिए बनी है जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है । इस उम्र के लोगों में पाचन शक्ति और भूख की कमी आम ही देखने को मिलती है । 45 साल से अधिक उम्र के लोग सन्यासी सेहत प्लस टेबलेट का सेवन करने लग जाए तो उनकी भूख काफी बढ़ जाएगी । भूख ज्यादा लगने से ज्यादा खाना खाने की वजह से वह इन्सान अपने आप ही मोटा होना शुरू हो जाएगा ।
सन्यासी सेहत प्लस टेबलेट की दो गोलियां सुबह खाना खाने के आधे घंटे बाद और रात को खाना खाने से आधा घंटे पहले दो गोलियां लेनी होती है । इस दवा का ऑर्डर केवल कंपनी की sanyasiayurveda.com वेबसाइट पर मौजूद मोबाइल नंबर के माध्यम से ही देना पड़ता है ।