इस आर्टिकल में मैं बताने जा रहा हूँ पिचके गाल फुलाने की टेबलेट का नाम और Pichke Gaal kaise fulaye tablet के बारे में । एक नहीं बल्कि अलग-अलग कंपनियों की तरफ से बनाए जाते हैं टेबलेट गाल को फुलाने के लिए और उसी टेबलेट का नाम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं । हलांकि गाल तब अंदर की तरफ धस्ता है यानी गाल तब पिचकता जाता है जब शरीर में खून की कमी एक मुख्य कारण बन जाए । खून कम होने की वजह से और भी कुछ कारणों की वजह से गाल पिचकने लगता है । इसी समस्या को हल करने के लिए कंपनी ने बनाई है टेबलेट और उसके नाम हम बताएँगे इस आर्टिकल में ।
मुझे विश्वास है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेने से आपको के नहीं बल्कि अलग-अलग कंपनियों की तरफ से बनाए जाने वाले टेबलेट्स के नाम जानने को मिलेंगे । कंपनियों के अनुसार उस टेबलेट को कब-कब और कैसे खाया जाता है गाल फुलाने के लिए, इसके बारे तो बताएँगे ही साथ ही साथ इससे जुडी डिटेल्स भी साँझा करेंगे । तो चलिए जानते हैं पिचके गाल फुलाने की टेबलेट का नाम और Pichke Gaal kaise fulaye tablet बारे एक-एक करके विस्तारपूर्वक जानकारी ।
पिचके गाल फुलाने की टेबलेट
पिचके गाल को फुलाने के लिए कैप्सूल भी हैं और टेबलेट्स भी, किन्तु इस लेख में हम केवल टेबलेट्स के नाम ही आपको बताने वाले हैं । टेबलेट्स के नाम जितने भी होंगे वह एक ही कंपनी की तरफ से नहीं बल्कि अलग-अलग कंपनियों की तरफ से बनाई गई हैं । पिचके गाल फुलाने की टेबलेट का नाम नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- Neurobion Forte
- Beplex Forte
Neurobion Forte
कंपनी के मुताबिक Neurobion Forte टेबलेट दिन में एक बार खा सकते हैं रात के समय रोटी खाने के बाद । एक गोली रात के समय खाना खाने के बाद दूध या पानी से खा सकते हैं । पानी और दूध ठंडा ना हो तो ही अच्छे से Neurobion Forte टेबलेट का असर देखने को मिलेगा क्योंकि ठंडी चीज़ में गोली धीरे-धीरे असर करती है । अगर किसी की समस्या ज्यादा है तो दिन में दो बार Neurobion Forte टेबलेट खाना होता है । सुबह खाना खाने के बाद एक टेबलेट Neurobion Forte का और उसके बाद रात को खाना खाने के बाद भी एक टेबलेट Neurobion Forte खाना होता है ।
Neurobion Forte नाम की टेबलेट का काम पिचके हुए गाल को फुलाने का तो होता ही है, इसके अलावा और भी कई काम करती है जैसे कि विटामिन B की कमी को पूरा करना, शरीर में थकावट दूर करना और भी काफी कुछ । Neurobion Forte टेबलेट एक अंग्रेजी टेबलेट है ना कि ये कोई है कैप्सूल । Neurobion Forte नाम की टेबलेट मेडिकल स्टोर पर और ऑनलाइन मिल जाती है । Neurobion Forte टेबलेट की बात करें तो इसकी कीमत अधिक नहीं क्योंकि इसकी एक गोली की कीमत 1 रूपए 7 पैसे में पड़ती है और एक पत्ते में 30 टेबलेट्स होती हैं । कीमत में अंतर ऑनलाइन और मेडिकल स्टोर में अलग-अलग देखने को मिल सकता है ।
Beplex Forte
Beplex Forte भी एक टेबलेट है जिसका इस्तेमाल पिचके हुए गाल को फुलाने का काम करता है । इस Beplex Forte टेबलेट को खाना होता है हर रोज खाना खाने के बाद ही, किन्तु लम्बे समय तक के लिए नहीं । दिन में एक ही बार Beplex Forte टेबलेट खानी होती है इससे अधिक नहीं । जानकारी के लिए आप ये भी जान लें कि Beplex Forte का उपयोग केवल गाल फुलाने के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई समस्यों को दूर करने के लिए लिया जाता है जैसे कि बालों के झड़ने की समस्याओं में, विटामिन B की कमी, जख्म के घाव जल्दी से भरने और भी काफी कुछ ।
Beplex Forte के पत्ते में 20 गोलियां होती हैं जिसकी कीमत 36 रूपए के आसपास देखने को मिल जाएगी । मेडिकल स्टोर के अलावा ऑनलाइन amazon पर भी है उपलब्ध Beplex Forte टेबलेट जिसका साइड इफ़ेक्ट ज्यादा नहीं है क्योंकि ये विटामिन B से भरपूर है बनी हुई टेबलेट ।
बिना दवा का अन्य उत्पाद (Whey Protien)
बिना दवा के भी पिचके गाल फिर से भरना शुरू कर सकते हैं और गाल के पिचकने का कारण शरीर का काफी पतला होना ही होता है । इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि whey प्रोटीन पाउडर के दो चम्मच बनाना शेक में डालकर हर रोज पीना शुरू कर दो, यह काफी जबर्दस्त फार्मूला है । क्योंकि ऐसा करने से पता शरीर जब भरने लग जाएगा तो उसकी वजह से साथ ही साथ पिचके गाल भी भरना शुरू हो जाएंगे साथ । why प्रोटीन और मास गेनर आता तो काफी महंगा है लेकिन बजट में आने वाले उत्पाद का लिंक हमने नीचे दे रखा है ।
यह घोल पीने के बाद काम करना शुरू कर दो क्योंकि यह घोल इतना भारी होता है कि पचने में समस्या आती है । घोल पीने के बाद अगर शरीर को काम देना शुरू कर दिया जाए तो इससे घोल आसानी से पच जाएगा । किसी कारण से बनानाशेक में यह पाउडर डालकर नहीं पीना चाहते तो ऐसे में उस पाउडर को दूध या पानी में घोलकर भी पीया जा सकता है, चाहे उसे आप ठंडा करके पी लीजिए या फिर गर्म करके । कॉमप्लेन, बोर्नवीटा, हॉर्लिक्स जैसे पाउडर की तरफ मत जाओ क्योंकि वे पाउडर शरीर को खास फायदा पहुँचाने वाले नहीं होते हैं ।
Disclaimer
“पिचके गाल फुलाने की टेबलेट” के ऊपर लिखा गया लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से ही लिखा गया है । पिचके हुए गाल को फुलाने के लिए कोई भी टेबलेट खाने से पहले डॉक्टर से पहले पूछें । बिना डॉक्टर से पूछे गाल फुलाने वाले टेबलेट्स को मत खाएं । इसके अलावा पिचके गाल को फुलाने वाली टेबलेट आज तक नहीं बनी बल्कि सेहत बनाने वाली टेबलेट खा लेने से जब शरीर फूलने लग जाए तब उसकी वजह से पिचके गाल भी धीरे-धीरे फूलने लग जाते हैं ।
यदि दोनों गोली एक एक खा तो कोई परेशानी है क्या
परेशानी है । दोनों पत्तों की एक-एक गोली नहीं खानी । इस लेख में दिखाए गए दोनों पत्तों में से कोई एक पत्ते की ही गोली खानी है । इस बात का ध्यान आप जरुर देंगे कि कोई भी गोली ऐसी नहीं बनी जो केवल गालों को ही फुलाए बल्कि इस गोली को खाने से शरीर में जब फुलावट आएगी तब उससे पिचके हुए गाल फूलने लग जाते हैं ।
Muje bhi chahiye ye teblet isse shrir bhi fulega kya sir ji ye teblet kese mangao mai
शरीर पतला हो तो बनाना शेक में whey प्रोटीन पाउडर मिलाकर पीजिए । इतना ज्यादा ताकतवर होता है कि हर रोज इसका सेवन करने से शरीर भरने लग जाएगा । टेबलेट तो भूख बढ़ाने का काम करता है ताकि आप ज्यादा खाना खाए । https://amzn.to/4agdUWH
Mujhe bhi chahiye
गाल के पिचकने के कारण डॉक्टर इन्सान का शरीर उसके गालों को देखकर ही बताएँगे और साथ में दवा भी वे दे देंगे
Sir
बताइए
Kya iske side effects ho sakte hai
Neurobion Forte दवा के ज्यादा सेवन से दस्त की समस्या, नींद आना, सुजन आदि समस्या कुछ ही लोगों में देखने मिली है, लेकिन हर किसी में नहीं
Beplex Forte दवा के ज्यादा सेवन से ब्लड प्रेशर, लीवर इन्फेक्शन, शरीर के किसी भाग को हिलाने में दिक्कत और पेट खराब की समस्या हो सकती है
इस आर्टिकल में आखिरी वाला डिस्क्लेमर जरुर पढ़िए
Help me
My name Sawan Kumar
Mera age 21years ho gaya hai par mera weahit 35kg hai mera sarir bahut dubla patla ho gaya hai mera gaal pichak ke itna kharab ho gaya hai ki muje aapna face aacha nahi lagta kirpya meri help kare
शरीर ज्यादा दुबला होने की वजह से ही गाल पिचकता है
दिन के एक बार whey protien जैसे कि Zenith Sports Mass Gainer++ पाउडर के दो चम्मच बनाना शेक में मिलाकर पीओ, जबर्दस्त फार्मूला है । घोलपीने के बाद कुछ ना कुछ काम जरुर करना ताकि हजम हो सके और शरीर को लगे । Complan, Born Vita जैसे काफी सस्ते पाउडर मत खाओ क्योंकि वह whey protien का मुकाबला बिल्कुल भी नहीं कर सकते । अच्छी कंपनी का whey protien खरीद सकते हैं कहीं से भी, जबकि हमने एक लिंक आगे दे रखा है । https://amzn.to/4agdUWH
देसी घी खाते रहो भोजन के साथ जैसे कि रोटी पर देसी घी लगाना और सब्जी में डालकर उसे खाना । खाना ज्यादा खाना ।
और कुछ पूछना हो तो हमें फिर से मेसेज कीजिएगा
Sir g namskar,, sir g mei age 24 years hai,,,,Aur mera bhajan 53-54 kg hai,,,,
Sir g mere ko bhut achi bhukh lagti hai, fir bhi mera bhajan kam ho raha hai,,, right time par khana khata hu,, 3 time khana khata hu,,,lekin fir bhi mera sarir patla hai,,,Aur gaal bhi bilkul pichake huaa hai,,,,sir g please mujhe bataao main kiya karu,,,,
🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳please sir reply
9257134203 my whatsap number
हमने आर्टिकल अपडेट कर दिया है, उसमें आप यह टॉपिक पढ़ सकते हैं
Topic name : बिना दवा का अन्य उत्पाद (Whey Protien)