पेट साफ करने की गोली | पेट साफ करने की टेबलेट

आज के समय में खान पाना ही ऐसा हो चुका है कि कुछ लोगों में पेट से जुड़ी समस्याएँ झेलनी पड़ जाती हैं । जिसके बाद पेट साफ करने की गोली यानि पेट साफ करने की टेबलेट खाकर अपनी समस्या का समाधान करना चाहते हैं । पेट की समस्या अगर सही हो तो उससे शरीर के साथ-साथ दिमाग भी सही तरीके से काम करने लगता है । अगर पेट साफ़ ना हुआ हो तो, गैस बाहर ना निकले तो वही गैस दिमाग तक भी जा सकती है जोकि शरीर के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक है ।

हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि इस आर्टिकल में हम आपको पेट साफ करने की गोली यानि pet saaf karne ki tablet का नाम बताने वाले हैं जिसकी मदद से पेट को कुछ ही घंटो में ठीक किया जा सकता है । pet saaf karne ki goli कई कंपनियों ने बनाई हैं और आगे भी बना रही हैं । अब कौन सी कंपनी की पेट साफ करने की गोली बेस्ट है जो जल्दी असर करे उसी की ही लिस्ट हम आपको बताने वाले हैं ।

पेट साफ करने की गोली | पेट साफ करने की टेबलेट
पेट साफ करने की गोली | पेट साफ करने की टेबलेट

पेट साफ करने की गोली

पेट साफ करने की गोली एक नहीं बल्कि कई कंपनियां हैं बनाने वाली और उनके नाम भी अलग-अलग देखने को मिलेंगे आपको । तो अब pet saaf karne ki tablet नाम नीचे की तरफ इस प्रकार है :

  1. Laxyalo टैबलेट
  2. Dulcoflex टैबलेट
  3. Himalaya Herbolax टेबलेट
  4. Castophene टैबलेट
  5. Cusena टेबलेट
  6. Iglax टैबलेट
  7. Sherolax टैबलेट
  8. Kilax टैबलेट
  9. Cremalax टेबलेट
  10. Julax 10mg टेबलेट

Laxyalo टैबलेट

Laxyalo एक सुरक्षित टेबलेट्स में से एक है क्योंकि ये एक होम्योपैथिक टेबलेट है और अधिकतर डॉक्टर इसी गोली को ही ज्यादा सुरक्षित मानते हैं मरीजों को देने के लिए । इस Laxyalo टैबलेट में Phenolphthalein, senna (सैना) और Sulphur (सल्फर) पदार्थ डाले गए हैं और इसी कारण से डॉक्टर के मुताबिक Laxyalo टैबलेट एक बेस्ट टेबलेट है पेट साफ करने के लिए यानी कब्ज की समस्या को ठीक करने के लिए । डॉक्टर बच्चों को Laxyalo टैबलेट नहीं देते बल्कि इसकी जगह पर वह कोई अन्य दवाई दे सकते हैं ।

दूसरी तरफ 18 साल के आसपास या इससे अधिक उम्र के लोगों को डॉक्टर एक Laxyalo टैबलेट खाने के लिए कहते हैं । जबकि समस्या अधिक होने पर दो Laxyalo टैबलेट खाने के लिए कहते हैं डॉक्टर । डॉक्टर मरीज को दिन में एक ही बार खाना खाने से आधे घंटे पहले या फिर खाना खाने के तकरीबन 2 से तीन घंटे बाद ताजे पानी के साथ Laxyalo टैबलेट खाने की सलाह देते हैं । इस Laxyalo टैबलेट का साइड इफ़ेक्ट नहीं है और इसी कारण से डॉक्टर गर्भवती महिला को भी Laxyalo टैबलेट खाने के लिए देते हैं पेट साफ़ करने के लिए । बिना डॉक्टर से पूछे गर्भवती महिला को Laxyalo टैबलेट नहीं खानी चाहिए ।

Dulcoflex टेबलेट

पोपुलर पेट साफ करने की गोली के नाम की बात करें तो Dulcoflex टेबलेट ही निकल कर आती है । कंपनी ने दो तरह की Dulcoflex टेबलेट बनाई है जैसे कि Dulcoflex 5MG और Dulcoflex 10MG । Dulcoflex 5 MG टेबलेट में 5 मिलीग्राम Bisacodyl Suppositories पदार्थ डाला जाता ही जबकि Dulcoflex 10MG टेबलेट में 10 मिलीग्राम Bisacodyl Suppositories पदार्थ डाला जाता है l पेट साफ करने के लिए ही Dulcoflex टेबलेट में Bisacodyl Suppositories पदार्थ दलाया गया है जिसकी मात्रा कम या ज्यादा रखी गई है समस्या के हिसाब से ।

अगर पेट में कब्ज ज्यादा है, गंध ज्यादा समय से बाहर नहीं निकल पा रहा है यानी समस्या ज्यादा होने पर Dulcoflex 10MG टेबलेट ही मरीज को दिया जाता है । वहीँ दूसरी तरफ अगर पेट साफ न होने की समस्या कम है यानी कब्ज की समस्या कम है तो उस वक्त मरीज को Dulcoflex 5MG टेबलेट ही दी जाती है । इस Dulcoflex टेबलेट को दिन में एक ही बार खाना खाने के आधे घंटे बाद पानी के साथ दिया जाता है ।

Himalaya Herbolax टेबलेट

हिमालय हर्बोलैक्स काफी अच्छी और बेस्ट टेबलेट है क्योंकि ये सुरक्षित मानी जाती है अंग्रेजी दवाईयों की तुलना में और इसका साइड इफ़ेक्ट भी तकरीबन नहीं होता है । दो से तीन हिमालय हर्बोलैक्स टेबलेट मरीजों को सलाह दी जाती है डॉक्टर के अनुसार और उनकी समस्या को देखकर जबकि अंग्रेजी टेबलेट्स की तुलना में धीरे-धीरे से असर कर सकती है । अगर समस्या बिल्कुल कम है तो हिमालय हर्बोलैक्स की एक टेबलेट, जबकि अगर समस्या अधिक है तो दो या तीन टेबलेट्स खाने की सलाह मरीज को दी जाती है डॉक्टर की तरफ से । तीन से अधिक हिमालय हर्बोलैक्स टेबलेट्स नहीं खानी चाहिए और इसे खाना खाने से आधे घंटे पहले ही खाना होता है ।

Castophene टैबलेट

0.19 ग्राम Phenolphthalein पदार्थ इस Castophene टैबलेट में डाला जाता है पेट साफ़ करने के लिए । उपयोग की बात करें तो 5 साल से लेकर 10 साल के आसपास के बच्चों को आधी टेबलेट Castophene की देते हैं डॉक्टर जबकि आप डॉक्टर से पूछकर ही बच्चों को ये टेबलेट दें । बड़ों को डॉक्टर एक Castophene टैबलेट खाने के लिए कहते हैं जबकि समस्या अधिक होने पर डॉक्टर दो Castophene टैबलेट खाने के लिए कहते हैं । डॉक्टर मरीज को अधिकतर रात को ही खाना खाने के बाद पानी के साथ ये Castophene टैबलेट खाने के लिए कहते हैं । जरूरत पड़ने पर दिन के समय भी Castophene टैबलेट खाने की सलाह डॉक्टर देते हैं ।

Cusena टेबलेट

Cusena टेबलेट में डाले गए हैं Docusate Sodium और senna glucosides नामक पदार्थ जो पेट साफ़ करने में यानी कब्ज की समस्या ठीक करने में मदद करते हैं । ये टेबलेट आपको मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन भी देखने को मिल जाएगी । उपयोग की बात करें तो डॉक्टर के अनुसार मरीज को दिन में एक ही बार रात को खाना खाने के बाद एक ही Cusena टेबलेट खाने के लिए कहते हैं । बच्चों, गर्भवती महिला और स्तनपान करने वाली महिला को Cusena टेबलेट देने से पहले डॉक्टर से जरुर पूछें ।

Iglax टैबलेट

Iglax टैबलेट एक laxative टेबलेट है जिसे पेट साफ़ करने के लिए ही बनाया गया है । कब्ज की समस्या यानी गंध का बाहर ना निकलना आंत से, इस तरह की समस्या को ये Iglax टैबलेट सही कर देती है । दिन में एक ही बार Iglax टैबलेट मरीजों को खाने की सलाह दी जाती है डॉक्टर की तरफ से । डॉक्टर के मुताबिक मरीज दिन में एक ही बार Iglax टैबलेट खा सकते हैं जिसका असर तकरीबन 1 घंटे के भीतर ही देखने को मिल सकता है । हलांकि Iglax टैबलेट गर्भवती महिला, स्तनपान करने वाली महिला और बच्चों को देने से पहले डॉक्टर से जरुर पूछें ।

Sherolax टैबलेट

बताया जा रहा है कि Sherolax टैबलेट बनी है आयुर्वेदिक और औषधियों से । इस Sherolax टैबलेट को दिन में एक बार रात को ही ताजे पानी के साथ लिया जा सकता है जिससे पेट साफ हो जाएगा । हलांकि Sherolax टैबलेट पोपुलर नहीं है और इस कारण से इसका नाम काफी कम ही सूना है इन्टरनेट पर । दूसरी तरफ कंपनी ने इस Sherolax टैबलेट को बनाया है पेट को साफ़ करने यानी कब्ज की समस्या को ठीक करने के लिए । बच्चों को, गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिला को Sherolax टैबलेट देने से पहले डॉक्टर से ही पहले पूछना चाहिए ।

Kilax टैबलेट

ऊपर दी गई कोई भी टेबलेट अगर सही नहीं लग रही हो पेट साफ़ करने के लिए तो फिर Kilax टैबलेट की तरफ भी जाया जा सकता है । Kilax टैबलेट वैसे तो गर्भवती महिला और स्तनपान करने वाली महिला के लिए सुरक्षित है, किन्तु उन्हें देने से पहले डॉक्टर से परमिशन लेनी चाहिए । दिन में खाना खाने के आधा घंटे पहले इस Kilax टैबलेट को साधारण पानी के साथ खाया जा सकता है पेट साफ़ करने के लिए यानि कब्ज सही करने के लिए । Kilax टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट ना के बराबर ही लोगों में देखने को मिल सकते हैं जैसे कि दिल, किडनी पर असर पड़ना ।

Cremalax टेबलेट

डॉक्टर मरीज को Cremalax टेबलेट रात को सोने से पहले ही खाने के लिए कहते हैं । 10 साल से अधिक उम्र के लोगों को डॉक्टर Cremalax टेबलेट खाने के लिए देते हैं । Cremalax टेबलेट में Sodium Picosulphate पदार्थ डाला गया है और इसकी मात्रा 10 मिलीग्राम है । यानी 10 मिलीग्राम Sodium Picosulphate नामक पदार्थ इस Cremalax टेबलेट में डाला गया है कंपनी की तरफ से जो पेट साफ़ करने में मदद करता है । ये Cremalax टेबलेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से उपलब्ध हो जाती है ।

Julax 10mg टेबलेट

Julax 10mg टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर तब भी मरीजों को दे देते हैं जो मरीज को सर्जरी करनी होती है । हलांकि लोग Julax 10mg टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं पेट की समस्या को ठीक करने के लिए जैसे कि पेट को साफ करना इत्यादि । Julax 10mg टेबलेट में 10 मिलीग्राम bisacodyl पदार्थ दल्य गया है जो पेट की साफ़ करने में मदद करता है । यही bisacodyl पदार्थ ऊपर दी गई कुछ टेबलेट्स में भी देखने को मिलता है जैसे कि Dulcoflex 5mg और Dulcoflex 10mg टेबलेट में । दिन में एक ही बार खाली पेट खाया जाता है Julax 10mg टेबलेट ।

पेट साफ करने की गोली कब नहीं खाई जाती

Pet saaf karne wali खाने से पहले इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि क्या नीचे दी गई समस्याओं में से कोई भी एक समस्या मरीज पर लागु होती है या नहीं । अगर नीचे दी गई कोई भी एक समस्या किसी मरीज के ऊपर लागु होती है तब पेट साफ करने की गोली नहीं देनी चाहिए बल्कि डॉक्टर से ही पूछना चाहिए । इसी के साथ और भी कई कारण हो सकते हैं जब मरीज को pet saaf karne ki tablet नहीं देनी होती है जैसे कि :

  1. पेट में है अगर दर्द तब नहीं खाई जाती पेट साफ करने की गोली ।
  2. पहले से ही दस्त लगा हो तब भी नहीं खाई जाती pet saaf karne ki tablet ।
  3. आंत में सुजन की समस्या है तब पेट साफ करने की गोली खाने से बचें ।
  4. इसके अलावा गंध निकलने वाली नाली में अगर कोई समस्या है तो भी पेट साफ करने की गोली नहीं खानी है ।
  5. पहले से चल रही है कोई दवा तो pet saaf karne ki tablet खाने से पहले डॉक्टर से पूछें ।

पेट साफ करने की गोली के साइड इफेक्ट्स

पेट साफ करने की गोली खाने से बहुत ही कम साइड इफ़ेक्ट देखने को शायद मिल सकती है । अगर नीचे दिए गए कोई भी लक्ष्ण अगर किसी व्यक्ति को पेट साफ करने की टेबलेट खाने के बाद होता है तो वह पेट साफ करने की टेबलेट ना खाएं । pet saaf karne ki tablet खाने से हो सकने वाले लक्ष्ण नीचे की तरफ इस प्रकार है :

  • मिचली की समस्या पैदा होना
  • पेट में दर्द का बढ़ जाना
  • पेट का फूलने लगना
  • उलटी आने का मन सा बना रहना इत्यादि

पेट साफ करने की गोली कैसे काम करती है

पेट साफ करने की टेबलेट का काम हमारे शरीर में आंत की गतिविधियों को तेज़ी से चलाने का ही होता है और गंध को पतला करने के लिए पानी इक्कठा करने का होता है । पेट साफ़ ना होने का यानी पेट में कब्ज होने का कारण दो होता है जिसमें से पहला कारण है इन्सान की तरफ से पानी कम मात्रा में पिया जाना, तो दूसरा कारण है आंत की गतिविधियों का कैफ कम हो जाना ।

आंत की गतिविधियों का कम होने की वजह से गंध बाहर नहीं निकलता है । तो बस पेट साफ करने की गोली आंत की गतिविधियों को तेज़ करता है जिससे पेट में पहले गुड़-गुड़ शुरू होती है फिर उसके बाद आंत से गंध बाहर निकलने के लिए प्रेशर बनने लगता है ।

पेट साफ करने की टेबलेट का उपयोग कैसे करें

पेट साफ करने की टेबलेट एक गोली ही खानी होती है खाना खाने से एक घंटे पहले । ऊपर जितनी भी हमने पेट साफ करने की टेबलेट के नाम बताये हैं उसमें हमने ये भी बताया है कि कौन सी टेबलेट कितनी मात्रा में खायी जाती है । क्योंकि कुछ कंपनियों की पेट साफ करने की टेबलेट अधिक मात्रा में खाई जाती है तो कुछ कंपनी की टेबलेट कम मात्रा में । पेट साफ करने की गोली अगर आप खाते हैं तो पानी आप अधिक से अधिक पिएँ ।

अधिक से अधिक पानी इसीलिए पीना होता है क्योंकि pet saaf karne ki tablet अपने शरीर में से पानी निकालकर आंत को देगी गंध को पतला करने के लिए । गंध के पतला होने के बाद ही कब्ज की समस्या दूर होगी क्योंकि गंध सख्त होने के कारण ही गंध पेट में रह जाता है । इसीलिए पेट साफ करने की गोली खाने के बाद ज्यादा पानी पीना होता है ।

पेट साफ करने की टेबलेट खाने के बाद क्या करना होता है

पेट साफ करने की टेबलेट खाने के बाद ज्यादा से ज्यादा पानी पीना होता है क्योंकि गंध का बाहर निकलने के लिए उसका पतला होना काफी जरूरी है जो अधिक पानी की वजह से और पेट साफ करने की गोली खाने की ही वजह से सम्भव हो पाता है ।

पेट साफ करने की गोली खाने के बाद क्या परिणाम दिखेंगे

पेट साफ करने की टेबलेट जैसे ही खाया जाता है तो कुछ देर बाद आपके पेट में सबसे पहले गुड़-गुड़ होनी शुरू होगी । पेट में गुड़-गुड़ होने का मतलब ये है कि अब आपका पेट साफ़ होने के लिए तैयार है । पेट में गुड़-गुड़ इसीलिए होती है क्योंकि पेट साफ करने की गोली खाने से पेट में आंत गंध निकालने के लिए तेज़ी से काम करना शुरू कर देता है और इसी वजह से पेट में गुड़-गुड़ पैदा होने लगती है ।

इसी के बाद आप जल्दी ही टॉयलेट की तरफ दौड़ेंगे और गंध निकलने से आपका पेट साफ़ हो जाएगा । पेट साफ करने की टेबलेट खाने के बाद पेट में गुड़-गुड़ होने से आप ये मत समझना की कोई समस्या हो गई बल्कि आप ये समझना कि अब कब्ज की समस्या सही होने वाली है ।

सबसे बेस्ट पेट साफ करने की गोली कौन सी है

सबसे बेस्ट Laxyalo टेबलेट ही बताई जा रही है क्योंकि ये एक होम्योपैथिक टेबलेट है जिसके साइड इफेक्ट्स फ़िलहाल नहीं बताये जा रहे हैं । अधिकतर डॉक्टर Laxyalo टेबलेट ही मरीजों को देना ज्यादा सुरक्षित मानते हैं ।

Pet saaf karne ki tablet ka naam

Laxyalo, Dulcoflex, Himalaya Herbolax, Castophene, Cusena, Iglax, Sherolax, Kilax, Cremalax, Julax 10mg आदि ।

Disclaimer

डॉक्टर से पूछ कर ही पेट साफ करने की टेबलेट खाएं और खुद की जिम्मेदारी पर खाएं । इस वेबसाइट पर पब्लिश यह (पेट साफ करने की टेबलेट ) लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से ही लिखा गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *