पेट की सफाई के लिए आयुर्वेदिक और नेचुरल उत्पाद ही सबसे अच्छे होते हैं । आयुर्वेदिक उत्पाद और नेचुरल उत्पाद भी एक नहीं बल्कि अलग-अलग रूपों में आते हैं जैसे की पेट साफ करने का चूर्ण, टेबलेट, आयुर्वेदिक सिरप और पेट साफ करने का कैप्सूल आदि । आगे बढ़ने से पहले आप इस बात का भी खास ध्यान रखेंगे कि पेट साफ करने का कैप्सूल की कीमत अधिक होती है चूर्ण और टेबलेट्स की तुलना में इसीलिए कैप्सूल की बजाय चूर्ण या फिर टेबलेट्स का उपयोग करना ही सबसे अच्छा आप्शन है ।
Table of Contents
पेट साफ करने का कैप्सूल
इस आर्टिकल में हम पेट साफ करने का कैप्सूल को दो भागों में विभाजित करने वाले हैं जिसमें से सबसे पहले हम बात करेंगे पेट साफ करने का आयुर्वेदिक कैप्सूल के बारे में और फिर उसके बाद नेचुरल सामग्रियों से बने कैप्सूल के बारे में । आयुर्वेदिक समाग्रियों से बना हुआ पेट साफ करने का कैप्सूल थोड़ा सा महंगा होता है लेकिन होता है सबसे ज्यादा सुरक्षित । तो पेट साफ करने का कैप्सूल के नामों की लिस्ट इस प्रकार है :
AADAR Relax Pro
AADAR कंपनी की तरफ से आने वाला AADAR रिलैक्स प्रो कैप्सूल एक जबर्दस्त पेट साफ करने का कैप्सूल है जल्दी से पेट साफ़ करने के लिए । 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक सामग्रियों जैसे कि AADAR रिलैक्स प्रो कैप्सूल Senna (सेना), त्रिवृत, अजवाइन, हरड़, और काला नमक आदि से बना हुआ कैप्सूल है जिसका इस्तेमाल लम्बे समय तक करने से कोई असर नहीं होता है यानी इसकी लत नहीं लगती है । AADAR रिलैक्स प्रो कैप्सूल GMP सर्टिफाइड कैप्सूल है जिसे बनाया गया है पेट से सबंधित समस्या को ।
रात को सोने से पहले AADAR रिलैक्स प्रो के दो कैप्सूल्स हल्के गर्म पानी के साथ । आयुर्वेदिक उत्पाद होने की वजह से AADAR रिलैक्स प्रो का सेवन करने से साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है जो अच्छी बात है । अगर आप कम कीमत में अच्छी कंपनी का आयुर्वेदिक पेट साफ करने का कैप्सूल की तरफ जाना चाहते हैं तो मेरे हिसाब से AADAR रिलैक्स प्रो एक सही आप्शन है ।
Piles Matrix
The योगा मैन लैब की तरफ से आने वाला Piles Matrix कैप्सूल भी एक आयुर्वेदिक है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं पेट की सफाई के लिए । ये Piles Matrix कैप्सूल वेजिटेरियन है जो सभी लोगों के लिए बना है खाने के लिए । Piles Matrix कैप्सूल केवल वही लोग खा सकते हैं जिसकी उम्र 18 साल या इससे अधिक हो गई हो । सुबह खाना खाने के बाद दो Piles Matrix कैप्सूल, 1 कैप्सूल दुपहर का खाना खाने के बाद और दो कैप्सूल रात को खाना खाने के बाद ही खाया जाता है । ऐसा शुरुआत के पहले चार दिन लगातार करना होता है Piles Matrix कैप्सूल का सेवन ।
लगातार पहले चार दिन Piles Matrix कैप्सूल का सेवन करने से बाकी के बचे दिन में सुबह का खाना खाने के बाद दो Piles Matrix कैप्सूल और रात को खाना खाने के बाद दो Piles Matrix कैप्सूल का सेवन किया जाता है । कंपनी के मुताबिक बताया ये गया है कि कम से कम 7 दिनों का जबकि अधिक से अधिक 21 दिनों तक का सेवन करना होता है Piles Matrix कैप्सूल का, तभी अच्छे रिजल्ट दिखने शुरू होंगे ।
त्रिफला, लॉन्ग पेपर, इंडियन बीडेलियम ट्री, फ्लेबोटोनिक आइसोलेटिड ऑफ ड्राई एक्सट्रैक्ट्स ऑरेंज, लॉन्ग पेपर के सूखे सत्त से अलग किया गया ग्लाइकोसाइड, सोफोरा जैपोनिका के अलावा काफी कुछ सामग्रियां Piles Matrix कैप्सूल में डाली गई हैं । इन सभी सामग्रियों में से त्रिफला ही सबसे मुख्य Piles Matrix कैप्सूल में ।
Bionova Activated Charcoal
बिनोवो की तरफ से आने वाला एक्टिवेटिड चारकोल कैप्सूल भी जबर्दस्त कैप्सूल है जो वेजिटेरियन है । किन्तु ये बिनोवो एक्टिवेटिड चारकोल कैप्सूल आयुर्वेदिक नहीं है फिर भी ये इसका नुकसान शरीर को पहुँचने वाला नहीं है । इस बिनोवो एक्टिवेटिड चारकोल कैप्सूल में सबसे मुख्य सामग्री मिलाई गई है चारकोल जोकि पेट में मौजूद बेकार के घटकों को खिंच लेता है यानी अव्शौषित कर लेता है और उसे मल के माध्यम से बाहर निकाल देता है । बिनोवो एक्टिवेटिड चारकोल जो केवल पेट साफ करने का कैप्सूल ही नहीं बल्कि कोलेस्ट्रॉल और गैस की समस्या को कम करने में भी उपयोगी है ।
दिन में केवल एक ही बार एक बिनोवो एक्टिवेटिड चारकोल कैप्सूल का सेवन किया जाता है खाना खाने के बाद । बच्चों को ये बिनोवो एक्टिवेटिड चारकोल कैप्सूल देना नहीं है जबकि, गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाऐं इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से राय जरुर लें ।
ZEROHARM Gut Army
ZEROHARM की तरफ से आने वाला Gut आर्मी कैप्सूल्स में लैक्टोबैसिलस प्लांटारम, पेपरमिंट एक्सट्रैक्ट, बिफीडोबैक्टीरियम लैक्टिस, लैक्टोबैसिलस गैसेरी, बिफीडोबैक्टीरियम लोंगम, लैक्टोबैसिलस एसिडोफिलस, स्ट्रेप्टोकोकस थर्मोफिलस, सैक्रोमाइसेस बोलार्डी, बेसिलस कोगुलांस, बिफीडोक्टेरियम ब्रेव, बेसिलस क्लॉसी और साइलिनियम हस्क आदि सामग्री मिलाई गई है । जिसकी वजह से Gut आर्मी कैप्सूल्स एक नहीं बल्कि कई काम एक साथ करता है पेट के लिए जैसे कि सफाई, गैस को बाहर निकालना, अपच में सुधर, कब्ज आदि ।
सुबह और रात को खाना खाने से पहले एक-एक Gut आर्मी कैप्सूल का सेवन किया जाता है यानी दिन में कुल दो ही कैप्सूल का सेवन किया जाता है । अच्छे रिजल्ट पाने के लिए कम से कम 30 दिन तक Gut आर्मी कैप्सूल्स का सेवन करना होता है कंपनी के अनुसार है और ये आयुर्वेदिक नहीं बल्कि नेचुरल उत्पाद है ।
BumYoung Wellness Probiotics
BumYoung Wellness की तरफ से आने वाला Probiotics भी पेट साफ करने का कैप्सूल है जो आयुर्वेदिक तो नहीं किन्तु वेजिटेरियन जरुर है और इसकी कीमत भी कम है । हलांकि BumYoung वैलनेस Probiotics का सेवन दिन में एक ही बार खाना खाने से 20 से 25 मिनट पहले किया जाता है । BumYoung वैलनेस Probiotics कैप्सूल को ताज़े पाने के साथ ही करना होता है किन्तु बच्चे इसे नहीं खा सकते हैं क्योंकि ये बड़े लोगों के लिए ही है । यह पेट साफ करने का कैप्सूल तो है ही, साथ में पेट को स्वस्थ रखने में भी सहायक है जैसे कि इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करना, इन्सान का मूड अच्छा करना इत्यादि ।
मेरी राय
हमने इस आर्टिकल में जितने भी कैप्सूल के नामों की लिस्ट बताई है वे पेट की सफाई के लिए उपयोगी है । ये सभी कैप्सूल्स पेट की सफाई के साथ-साथ पेट को स्वस्थ रखने में सक्षम होते हैं जैसे कि गैस की समस्या को कम करना, बेकार बैक्टीरिया को बाहर निकालना मॉल के माध्यम से इत्यादि । इस बात का भी आप ध्यान रखेंगे कि बच्चों को वो पेट साफ करने का कैप्सूल बिल्कुल भी नहीं देना है जो हमने इस आर्टिकल में दिखाए हैं ।