जीभ के कैंसर के लक्षण | Jibh ke cancer ke lakshan

जीभ में कैंसर की वजह से भारत में हर साल तकरीबन 52000 लोगों की मौत हो जाती है । सही समय पर जीभ के कैंसर के लक्षण (Jibh ke cancer ke lakshan) का पता चल जाए तो इसकी रोकथाम समय रहते सम्भव है । इसीलिए जीभ में कैंसर के लक्षण क्या-क्या होते हैं या हो सकते हैं, इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए अगर जीभ में कोई भी समस्या पैदा होती है तो । क्योंकि जीभ में पैदा होने वाली समस्या कैंसर की वजह बन सकती है ।

डॉक्टर के मुताबिक जीभ के कैंसर के लक्षण क्या-क्या हो सकते हैं, इसी की जानकारी यहाँ इस ब्लॉग के इस लेख में आपको मिलेगी । इसी वजह से यह लेख पूरा पढ़ लेने से आपको सही जानकारी मिलेगी जीभ में कैंसर के लक्षण को लेकर । जीभ के कैंसर के लक्षण के पता चलते ही तुरंत चले जाना चाहिए डॉक्टर के पास, ताकि सही समय पर इसका ईलाज आसानी से हो सके ।

जीभ के कैंसर के लक्षण
जीभ के कैंसर के लक्षण

जीभ के कैंसर के लक्षण | Jibh ke cancer ke lakshan

जीभ में कैंसर के लक्षण बहुत से हैं जैसे कि जीभ में घाव, दर्द नहीं होना, छाले होना, सुन्नपन होना, गांठ बनना, गले में दर्द आदि । ये सभी वे लक्षण हैं जो जीभ में कैंसर होने का संकेत देते हैं । लेकिन जीभ जब कैंसर का शिकार हो जाती हैं तब जीभ में पैदा होने वाले लक्षणों का पता हम खुद से कर सकते हैं । जिससे आप बिना डॉक्टर के पास गए कुछ हद तक सही रिजल्ट पता कर सकते हैं कि कहीं आपके जीभ में कैंसर तो नहीं हुआ । कैंसर का जीभ पर अटैक होने के बाद जितने भी लक्षण पैदा होते हैं, उसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित है :

घाव होना

जीभ में होने वाला घाव संकेत कर सकता है कि जीभ कैंसर का शिकार हो चुकी है । कैंसर की वजह से जीभ के किसी भी भाग में घाव दिखाई देता है और इसका रंग अलग-अलग मरीजों की जीभ में अलग-अलग हो सकता है जैसे कि सफेद, गहरा लाल रंग होना और जीभ के रंग की तुलना में गहरा होना आदि । अगर किसी मरीज की जीभ में पैदा हुआ कोई भी घाव समय बीतने के साथ-साथ अपने आप ठीक ना होता हो और वह घाव वैसे का वैसा रहे या हल्का सा वह घाव बढ़ जाए तो ऐसे में आशंका बढ़ जाती है जीभ में कैंसर होने की ।

दर्द ना होना

जीभ में बने छाले की वजह से अगर इन्सान को कोई दर्द ना हो रहा है तो इसका मतलब जीभ में कैंसर हुआ है । डॉक्टर्स की तरफ से ये बताया गया है कि जीभ में छाले होने के कुछ दिनों तक दर्द होता नहीं है । कई दिन बीत जाने के बाद ही उसी छाले की वजह से जब दर्द होना शुरू हो जाए तो इसका मतलब जीभ में कैंसर ही हुआ है क्योंकि इन मामलों में छाले की वजह से महसूस होने वाला दर्द ज्यादा नहीं बल्कि कम होता है । जीभ में बने छाले का दर्द अगर शुरुआती दिनों से ही ज्यादा होने लगे तो इसका मतलब जीभ में कैंसर नहीं है ।

छाले होना

जीभ में कैंसर के लक्षण
जीभ में कैंसर के लक्षण

जीभ में छाले होने जीभ के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं । लेकिन अधिकतर मामलों में यह छाले कैंसर के अलावा किन्हीं अन्य कारणों की वजह से भी हो जाते हैं जैसे कि इन्फेक्शन, खांसी की वजह से आदि । जीभ में बने छाले का साइज़ आधा सेंटीमीटर से बड़ा है तो ऐसे में आशंका होती है कि जीभ कैंसर का शिकार हो चुकी है । इसके अलावा कैंसर की वजह से होने वाले इस छाले के नीचे की सतह सख्त होती है और इस छाले के आसपास की नजदीकी जगह ऊपर की तरफ उठी-उठी सी होती है ।

कम छाले होना

अगले जीभ के कैंसर के लक्षण की बात करें तो वह है जीभ में छाले का बेहद कम होना । 1 से 2 छाले अगर जीभ में हों तो इसका मतलब जीभ में कैंसर हुआ है और ऐसा डॉक्टर्स ने बहुत से मरीजों की बिमारियों का ईलाज करके देखा है । जीभ में कैंसर की वजह से बने छाले का साइज़ आकार में बड़ा होता है और यह छाला अपने आप ठीक भी नहीं होता है । जैसे कि 21 दिनों के भीतर जीभ में छाले का अपने आप ठीक ना होना और छाले 1 या दो से अधिक होने जीभ के कैंसर के लक्षण होते हैं ।

छालों का ठीक ना होना

डॉक्टर की तरफ से ली गई रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि जिन मरीजों के जीभ में कैंसर हुआ है उनकी जीभ में बने छाले अपने आप ठीक नहीं हुए । डॉक्टर बताते हैं कि सामान्य रूप से जीभ में होने वाले छाले तो अपने आप ही 21 दिनों के अंदर ही ठीक होना शुरू हो जाते हैं । लेकिन 21 दिन बीत जाने के बाद भी जीभ में छालों का ठीक ना होना जीभ के कैंसर के लक्षण ही हैं ।

जीभ सुन्न होना

अगले जीभ के कैंसर के लक्षण की बात करें तो वह है जीभ का सुन्न होना । कैंसर की वजह से जीभ के सुन्न होने के केस डॉक्टर के पास कम आए हैं । यह सुन्नता जीभ के किसी भी भाग में या पूरी जीभ में हो सकती है ।

गले में दर्द

गले में दर्द अगर लम्बे समय से रह रहा हो तो यह जीभ के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं । इसका कारण ये है कि जीभ में होने वाले कैंसर का असर गले तक पहुँच जाता है । डॉक्टर के मुतबिक जीभ में होने वाले कैंसर का असर श्वास नली यानि आहार नली तक पहुँच जाता है । गले में दर्द अपने आप ठीक हो जाए तो आशंका बन जाता है कि जीभ में कैंसर नहीं होने की ।

छाले से खून बहना

जीभ में बने छाले का आकार बड़ा होने के साथ-साथ यह छाला लाल रंग का होता है । इस छाले को ऊँगली से टच करने पर खून भी निकलने लग जाता है, जिसके बाद यह जख्म अपने आप ठीक नहीं होता और कई दिनों तक ऐसे ही रहता है । ये सब कुछ अगर होता है और ऐसे ही समस्या बनी रहती है तो ऐसे में आशंका बन जाती है जीभ के कैंसर के लक्षण होने की ।

गांठ बन जाना

जीभ में कैंसर की वजह से जीभ में गांठ बन जाती है और यह गाँठ अपने आप ठीक नहीं होती । अगर अपने आप यह गांठ जीभ में ठीक होना शुरू हो जाए तो यह जीभ के कैंसर के लक्षण नहीं है । जबकि कैंसर की वजह से यह गांठ ऐसे ही जीभ में बनी रहती है, जिसका आकार एक जैसे ही रहता है या कुछ हद तक हल्का सा बढ़ सकता है और जीभ में एक ही जगह में बने रहता है । कैंसर की वजह से जीभ में बने गांठ का रंग लाल जैसा होता है या सफेद फुंसी के ऊपर लाल रंग के छोटे-छोटे दाने से दिखाई दे सकते हैं ।

जीभ में कैंसर के लक्षण

देखा जाए तो जीभ में कैंसर के लक्षण इतने सारे हैं कि उन्हें याद रखना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है । हालांकि हमने ऊपर की तरफ सभी जीभ में कैंसर होने के बाद पैदा होने वाले सभी लक्षणों को लेकर एक-एक पॉइंट्स के माध्यम से बता दिया है, जिसे पढ़ने में समय ज्यादा लगेगा । अब हम जीभ के कैंसर के लक्षण को लेकर देने वाले हैं जानकारी शोर्ट में अलग-अलग पॉइंट्स के माध्यम से और वे सभी पॉइंट्स नीचे निम्नलिखित है :

  • जीभ में 1 से 2 के आसपास यानि काफी कम छाले का बनना
  • जीभ में बना छाला 21 दिनों के अंदर ठीक नहीं होना
  • जीभ में छाले वाली जगह पर दर्द नहीं होना या कई दिनों के बाद दर्द महसूस होना
  • छाले का रंग लाल होना या सफेद छाले में लाल रंग के दाने दिखाई देना
  • जीभ में बने छाले की नीचे का हिस्सा सख्त होना और आसपास की जगह का ऊपर की तरफ उठा हुआ होना
  • छाला आकार में आधे सेंटीमीटर से बड़ा होना जीभ में
  • छाले की वजह से दर्द कान तक पहुंचना
  • जीभ का कोई भी हिस्सा या पूरी जीभ का सुन्न होना
  • दांतों का ढीला पड़ना
  • मुंह में किसी भी भाग में सुजन आना
  • छाला बनने के बाद उसके आकार में कोई अंतर देखने को ना मिलना या फिर कई दिनों के बाद हल्का सा उसका आकार बढ़ना
  • जीभ में घाव होने के बाद उसमें से खून निकलने लगना और वह घाव ठीक नहीं होना
  • दांतों के पास वाली जगह, जीभ के नीचे, लिप्स और मुंह के अंदर गालों वाली जगह में छाले का होना
  • मुंह के अंदर गाल वाली जगह का मांस दांतों के नीचे आने के बाद बने जख्म का ठीक ना होना

जीभ में कैंसर होने के बाद सबसे बड़ा दिखाई देने वाला लक्षण कौन सा है

जीभ में 2 के आसपास छाले होना, इन छालों से दर्द नहीं होना और 21 दिनों के भीतर जीभ में स्थित छालों का बिना किसी दवाई के ठीक ना होना ही सबसे बड़े लक्षणों में से एक हैं कैंसर का जीभ में होने से ।

जीभ के कैंसर के लक्षण पहचानने के सबसे आसान तरीका क्या है

अगर जीभ में छाले या गांठे बहुत हों, उसमें दर्द ना हो रहा है और कई दिनों के बाद दर्द हो रहा हो और वह छाले लाल रंग के हो, तो इसका मतलब जीभ हो चुकी है कैंसर का शिकार ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *