जीभ कैंसर के शुरुआती लक्षण किसी मरीज में तब से दिखाई देना शुरू हो जाते हैं जब जीभ कैंसर का शिकार हो जाती है । जीभ के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है, इसका पता करना काफी जरूरी होता है जिससे कि सही समय पर जीभ का ईलाज किया जा सके । क्योंकि डॉक्टर्स बताते हैं कि लम्बे समय से जीभ का कैंसर जी चपेट में आने से, इन्फेक्शन के बढ़ने से जीभ काटने तक की भी नौबत आ जाती है ।
इसी वजह से लोग जानना चाहते हैं कि जीभ के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है । जिससे की सही समय पर जीभ में कैंसर का ईलाज करवा कर इस बिमारी को बढ़ने से रोका जा सके । डॉक्टर्स के मुताबिक मरीज में जीभ कैंसर के शुरुआती लक्षण जो भी दिखाई देते हैं उसी की जानकारी हम इस लेख में देंगे, चलिए जानते हैं ।
Table of Contents
जीभ कैंसर के शुरुआती लक्षण
जीभ कैंसर के शुरुआती लक्षण मुख्य रूप से देखने को मिलते हैं जीभ में लाल या सफेद रंग के पड़ने वाले धब्बे, जीभ में सुन्नपन का अहसास होना या रहना, खाना खाते वक्त या निगलते वक्त तलीफ़ होना, शुरुआती दिनों में जीभ में बनी गांठों से दर्द बेहद कम होना या नहीं होना इत्यादि । हालांकि कैंसर का जीभ पर अटैक होने के कुछ समय बाद ही ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं और इन सभी लक्षणों की जानकारी नीचे दी अनुसार है :
जीभ पर बनी गाँठ से दर्द ना होना
जीभ में कैंसर होने की वजह से जीभ में जब गाँठ सी बन जाती है, तो उस गांठ के होने से जीभ में दर्द शुरुआती दिनों में नहीं होता है । रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जानने को मिला है कि जीभ में बिना कैंसर की वजह से बनने वाली गांठ में दर्द होता है जो अपने आप ठीक हो जाता है कुछ दिनों के बाद ही । लेकिन कैंसर की वजह से जीभ में बनी गांठ की वजह से दर्द शुरुआती दिनों में नहीं होता है या बिल्कुल कम होता है, जबकि कुछ दिनों के बाद ही दर्द होना शुरू होता है ।
जीभ में बनी गांठे का कम होना
किसी मरीज की जीभ में बनने वाली गांठों की संख्या 2 के आसपास यानि कम हो, तो इन मामलों में यह जीभ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं । डॉक्टर्स बताते हैं कि सामान्य रूप से जीभ में बनने वाली गांठें की संख्या कई होती हैं जिस प्रकार चेहरे पर बनने वाले पिम्पल्स । लेकिन जीभ में गांठों का कम होना सीधे तौर पर जीभ कैंसर के शुरुआती लक्षण की तरफ संकेत करता है ।
जीभ में बनी गांठों का रंग लाल होना
अगले jibh ke cancer ke lakshan की बात करें तो वह है जीभ में बनी गांठों का रंग लाल होना । अगर सफेद रंग की गांठ के ऊपर लाल-रंग के छोटे-छोटे से दाने दिखाई दे रहे हों तो वह भी जीभ कैंसर के शुरुआती लक्षण होते हैं । जीभ का कैंसर की चपेट में आने से जीभ में बनने वाली लाल गांठों की संख्या बेहद कम होती है ।
जीभ पर धब्बे बनना
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पता चला है कि जब जीभ पर कैंसर का अटैक होता है तब उन मरीज की जीभ में लाल या सफेद रंग के धब्बे दिखाई देना शुरू हो जाते हैं और परत के रूप में जीभ के ऊपर होते हैं । इन धब्बों का आकार कुछ भी हो सकता है और यह धब्बे जीभ के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं । जीभ में बनने वाले धब्बों की संख्या कुछ भी हो सकती है और यह धब्बे आसानी से सामने वाले इन्सान को दिखाई दे सकते हैं क्योंकि इन धब्बों का रंग जीभ से अलग होता है ।
जीभ से खून निकलने लगना
जीभ पर दबाव पड़ने से खून ना निकलना भी जीभ कैंसर के शुरुआती लक्षण होते हैं । कैंसर की वजह से जीभ के ऊपर वाली सतह में सफेद या लाल रंग के धब्बे जो बनते हैं उसकी पार्ट नौजुक सी होती है । इन पार्ट पर हल्का सा दबाव पड़ने से खून निकलना शुरू हो जाता है और यह खून जीभ में से ही निकलता है । इसीलिए जीभ में सफेद या लाल रंग के धब्बे की पार्ट दिखाई देते ही मरीज को तुरंत डॉक्टर के पास अपना ईलाज करवाना चाहिए ।
जीभ में सुन्नपन का आभास होना
जीभ में सुन्नपन का आभास होना भी जीभ कैंसर के शुरुआती लक्षण होते हैं, जबकि इस तरह की लक्षण कम ही देखने को मिले हैं । कैंसर की वजह से जीभ में किसी भी हिस्से में सुन्नपन का आभास हो सकता है । कैंसर की वजह से पैदा होने वाले सुन्नपन की वजह से जीभ स्वाद या किसी चीज़ के स्पर्श होने का अहसास नहीं कर पाती है ।
खाने में तकलीफ होना
जीभ के ऊपर कैंसर के अटैक होने से शुरुआती दिनों में इन्सान को खाने में तकलीफ हो सकती है । तकलीफ की बात करें तो जीभ में दर्द मुख्य रूप से शामिल होता है । हलांकि यह दर्द शुरुआती दिनों में काफी कम होता है अगर इसकी तुलना करनी हो जीभ में पड़ने वाले साधारण सफेद दानों से होने वाली दर्द के साथ । जीभ में कैंसर का प्रभाव ज्यादा बढ़ने की वजह से कोई भी चीज़ खाने में दर्द होना लगता है । इसी के साथ खाना निगलने के दौरान हो सकता है दर्द ज्यादा ना हो क्योंकि जीभ के पिछले भाग में कैंसर की वजह से बनने वाली गांठ का पता शुरुआती दिनों में नहीं चलता है ।
जीभ के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है
जीभ में अलग ही रंग के धब्बों का बनना, किसी चीज़ को खाते वक्त और निगलने में हल्का सा दर्द होना, जीभ का सुन्न पड़ने लगना, जीभ पर दबाव पड़ने से खून निकलने लग जाना, जीभ में बनने वाली लाल रंग की गांठें और उसकी संख्या बेहद कम होना इत्यादि शामिल है ।
First stage jibh ke cancer ke lakshan in hindi
जीभ में पड़ने वाले लाल या सफेद रंग के धब्बे, जीभ में सुन्नपन, जीभ में बनी गांठों की वजह से शुरुआती दिनों में दर्द बेहद कम और जीभ में लाल रंग के दाने की संख्या बेहद कम दिखाई देना इत्यादि ।