तो अगर आप जानना चाहते हैं Gaal fulane ki Syrup यानी गाल फुलाने का सिरप का नाम तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है । गाल फुलाने के लिए एक नहीं बल्कि कई दवाईयाँ देखने को मिल सकती है जैसे कि गाल फुलाने का सिरप, टेबलेट्स, आयुर्वेदिक दवाईयां, कैप्सूल और क्रीम । ये हैं दवाईयों के रूप जिसमें से हम हम सिरप के बारे ही बताने वाले हैं क्योंकि कुछ लोग गाल फुलाने का सिरप ही खरीदना चाहते हैं ताकि टेबलेट, कैप्सूल इत्यादि खाना ना पड़े इत्यादि ।
हलांकि स्पेशल गाल फुलाने का सिरप नहीं आता है किन्तु उनका असर गाल में पड़ता है धीरे-धीरे से । पिचके गाल का कारण शरीर में खून की कमी होने के अलावा और भी कुछ कारण हो सकते हैं । शरीर में खून पूरा करने के लिए अगर सिरप को पिया जाए तो उसकी वजह से शरीर में खून तो बनेगा हीम साथ ही साथ अधिक खून बनने से गाल भी धीरे-धीरे फूलने लग जाएंगे ।
हम आपको विश्वास दिलाते हैं इस आर्टिकल में हम आपको गाल फुलाने का सिरप के नाम वो भी बताएँगे जो डॉक्टर की तरफ से recommend (सलाह) करे जाते हैं यानी डॉक्टर की तरफ से सलाह दी जाती है सिरप पिने की । सिरप और कैप्सूल ही अधिकतर सही महसूस करते हैं लोग गाल फुल्नाने के लिए ताकि साइड इफेक्ट्स कम से कम हो । तो चलिए जानते हैं Gaal fulane ki Syrup यानि गाल फुलाने का सिरप के बारे में और उनके नाम विस्तारपूर्वक तरीके से ।
Table of Contents
गाल फुलाने का सिरप
एक नहीं बल्कि कुछ ही हैं Gaal fulane ki Syrup जो केवल आपके गाल ही नहीं बल्कि शरीर में भी बदलाव लाएगी । इस बात का भी आप खास ध्यान रखोगे की Gaal fulane ki Syrup केवल गाल ही फुलाने के लिए नहीं बल्कि शरीर को फूलने के लिए बनाई गई है और इसी वजह से शरीरी फूलने के साथ-साथ गाल भी धीरे-धीरे से फूलने लग जाता है । Gaal fulane ki Syrup के नाम इस प्रकार है :
- Dexorange Syrup
- Zincovit Syrup
- Alfamalt Forte Syrup
- SBL’s Alfalfa Malt
- SBL Alfalfa Tonic
- Zipro Syrup
- Aptimust Syrup
तो ये हैं कुल सात गाल फुलाने का सिरप के नाम जिससे गाल फुलाया जा सकता है जबकि इसके अलावा और भी कई सिरप देखने को मिल जाएंगे । अब हम जानने वाले हैं इन सभी सिरप के बारे में कि कैसे गाल फुलाने का सिरप का किया जाए उपयोग और उसके बारे में । अलग-अलग कंपनियों की तरफ से बनाये जाने वाले गाल फुलाने का सिरप के बारे में फुल जानकारी नीचे की तरफ इस प्रकार है :
Dexorange Syrup
Dexorange सिरप के अलावा कैप्सूल भी देखने को मिलते हैं जबकि सिरप ही सबसे अधिक नजर में आया हुआ है । Dexorange सिरप कांच की बोतल में आता है जिसे दिन में दो बार खाना खाने के बाद पीना होता है । डेक्सॉरेंज सिरप 15ml यानी एक चम्मच खाना खाने के बाद पीया जाता है । इसी तरह दिन में कुल दो बार Dexorange सिरप पी सकते हैं । हलांकि डेक्सॉरेंज सिरप बच्चों के लिए नहीं बल्कि एडल्ट लोगों के लिए है यानी उन लोगों के लिए जीसी उम्र 18 साल या इससे अधिक उम्र की हो ।
बच्चों के लिए Dexorange Paediatric नाम का सिरप आता है जो खासकर बच्चों के लिए बनाया गया है क्योंकि बच्चों का शरीर साधारण नौजवान की तुलना में कमजोर माना जाता है । जबकि बच्चों को डेक्सॉरेंज Paediatric (हिंदी में शायद पेडियाट्रिक बोला जाता है) सिरप मत दें बल्कि पहले डॉक्टर से पूछ लें । डेक्सॉरेंज या Dexorange Paediatric या के मुख्य काम की बात करें तो ये शरीर को फुलाने का काम करता है ।
शरीर जब कमजोर हो जाता है, हड्डियाँ दिखने लगती हैं कम खून की वजह से, शरीर में कमजोरी आने के साथ ही उसका असर गाल पर भी पड़ जाता है जिससे गाल पिचक जाते हैं । कम खून होने की वजह से गाल पिचकते हैं और इसी को पूरा करने के लिए डेक्सॉरेंज सिरप पिया जाता है जो शरीर में खून प्राप्त मात्रा में होने के कारण गाल में भी खून प्राप्त मात्रा में उपस्थित रहता है । 200ml डेक्सॉरेंज सिरप वाली बोतल की कीमत तकरीबन 150 रुपये के आसपास देखने को मिल जाएगी ।
Zincovit Syrup
Zincovit सिरप डॉक्टरों की तरफ से बताई जाने वाली अधिक सिरप बन चुकी है जबकि हो सकता है आने वाले समय में इससे भी अच्छी सिरप आ जाए । Zincovit सिरप में मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल्स आदि पदार्थ अधिक पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है और इसी कारण ये एक सप्लीमेंट सिरप है । Zincovit सिरप का उपयोग करने से शरीर तो फूलेगा ही साथ ही साथ पिचके हुए गाल भी फूलेंगे । गाल तभी पिचकते हैं जब शरीर काफी कमजोर हो जाता है और इसी को सही करने के लिए Zincovit सिरप का इस्तेमाल करा जाता है जो शरीर में खून पूरा करता है और इसका असर गाल पर भी पड़ने लगता है ।
Zincovit सिरप दिन में केवल एक चम्मच ही पीना होता है यानी 10ml । 10ml से थोड़ा सा ऊपर नीचे होने से कोई प्रॉब्लम नहीं है । हर रोज दिन में एक बार ही Zincovit (शायद हिंदी में ज़िंकोविट बोल सकते हैं) सिरप पीना होता है । जबकि ये Zincovit सिरप बच्चों के लिए नहीं बल्कि 18 साल या इससे ऊपर के नौजवानों के लिए ही है । बच्चों के पिचके गाल फुलाने के लिए डॉक्टर से ही सम्पर्क करें । अगर आपकी दवाई पहले से ही कोई चल रही है तो Zincovit सिरप पीने से पहले डॉक्टर से पूछें । 200ml Zincovit सिरप की बोतल की कीमत तकरीबन 120 रूपए के आसपास देखने को मिल सकती है ।
Alfamalt Forte Syrup
Alfamalt Forte Syrup यानी अल्फामाल्ट फोर्टे सिरप आयुर्वेदिक सिरप है । इस अल्फामाल्ट फोर्टे सिरप का इस्तेमाल पिचके गालों को फुलाने के लिए किया जा सकता है । अल्फामाल्ट फोर्टे सिरप का मुख्य काम कमजोर शरीर को फुलाने का होता है और इसी का असर गालों पर भी पड़ता है । अल्फामाल्ट फोर्टे सिरप की बात करें तो ऊपर दिए गए सभी सिरप की तुलना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है । इसके अलावा Alfamalt Forte Syrup आज के समय में पोपुलर सिरप बन चुकी है और ये चॉकलेट फ्लेवर में भी आता है ।
अल्फामाल्ट फोर्टे सिरप एक बार दूध में घोलकर पी सकते हैं और इसका साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है । अगर गाल कुछ ज्यादा ही पिचके हुए हैं तो दिन में दो बार अल्फामाल्ट फोर्टे सिरप के दो चम्मच दूध में घोलकर सुबह और दो चम्मच सिरप के दूध में घोलकर शाम को पी सकते हैं । अल्फामाल्ट फोर्टे सिरप उनके लिए है जो नौजवान हो रहे हैं । बिल्कुल छोटे बच्चों के लिए अल्फामाल्ट फोर्टे सिरप मत दें बल्कि डॉक्टर से ही सलाह लेनी चाहिए ।
SBL’s Alfalfa Malt
SBL’s Alfalfa Malt भी Alfamalt Forte जैसा सिरप है और इन दोनों का काम एक जैसा ही है । SBL’s Alfalfa Malt किसी और कंपनी ने बनाया है और Alfamalt फोर्टे किसी अन्य कंपनी ने । पिचके गाल या वजन काफी कम है SBL’s अल्फाल्फा माल्ट दिन में एक बार दूध में घोलकर पी सकते हैं और इसका साइड इफ़ेक्ट नहीं है । गाल अधिक पिचके हैं या वजन कुछ ज्यादा ही कम है तो सुबह दूध में दो चम्मच SBL’s अल्फाल्फा माल्ट सिरप के घोलकर और इसी तरह रात के वक्त भी दो चम्मच SBL’s अल्फाल्फा माल्ट सिरप दूध के घोलकर पी सकते हैं ।
कंपनी के मुताबिक SBL’s अल्फाल्फा माल्ट जोकि कम्पलीट फॅमिली के लिए बनाया गया है यानी इस SBL’s अल्फाल्फा माल्ट को पूरा परिवार पी सकता है । हलांकि जब बात बिल्कुल छोटे बच्चों के लिए आती है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही SBL’s अल्फाल्फा माल्ट सिरप बच्चों को देना चाहिए । इसके अलावा बड़े बच्चों से लेकर अधिक उम्र के लोग SBL’s अल्फाल्फा माल्ट सिरप पी सकते हैं ।
SBL Alfalfa Tonic
SBL की तरफ से Alfalfa Tonic भी आता है और ये SBL’s Alfalfa Malt की तुलना में काफी पतला सिरप होता है । SBL अल्फाल्फा टॉनिक सिरप का काम शरीर में कमजोरी को दूर करना होता है और इसी के साथ पिचके उहे गाल भी धीरे-धीरे से फूलने लगते हैं । जब शरीर में कमजोरी इस SBL अल्फाल्फा टॉनिक सिरप पिने से दूर होने लगती है तो इसका मतलब शरीर में खून पर्याप्त मात्रा में बन रहा है और पर्याप्त मात्रा में खून के बनने से ही गाल भी धीरे-धीरे से फूलने लगते हैं । SBL अल्फाल्फा टॉनिक सिरप की तुलना में SBL’s Alfalfa Malt या फिर Alfamalt Forte Syrup एक अच्छा आप्शन हो सकता है ।
SBL अल्फाल्फा टॉनिक सिरप हर तरह के लोग ले सकते हैं जिसमें से बच्चों से लेकर बड़े लोग शामिल हैं । बच्चों की बात करें तो दिन में 5ml सिरप यानी यानी आधा चम्मच SBL अल्फाल्फा टॉनिक सिरप दिया जा सकता है किन्तु खाना खाने से पहले । जबकि एडल्ट लोग यानी जिनकी उमर 18 साल के आसपास या इससे अधिक है तो वे 10ml SBL अल्फाल्फा टॉनिक सिरप पी सकते हैं किन्तु खाना खाने से पहले ही । SBL अल्फाल्फा टॉनिक सिरप दिन में दो से तीन बार कम या अधिक समस्या अनुसार खाना खाने से पहले पीया जा सकता है ।
Zipro Syrup
ज़िप्रो सिरप भी फायदेमंद है पिचके गाल फुलाने के लिए । गाल के पिचके होने का कारण होता है शरीर में खून की कमी होना । ज़िप्रो सिरप के इस्तेमाल करने से अधिक भूख लगेगी । अधिक भूख लगने से आप अधिक खाना खाएँगे और उसी की वजह से अधिक खून बनेगा । अगर अधिक खून बनेगा तो गाल भी धीरे-धीरे फूलने लगेंगे । डॉक्टर के मुताबिक ज़िप्रो सिरप के सेवन करने से भूख जल्दी लगते हुए देखने को मिली है और अधिक भूख लगने से, अधिक खून बनने से गाल भी फूलने लगते हैं । हलांकि ज़िप्रो सिरप बच्चों को देने से पहले डॉक्टर से पूछें ।
ऑनलाइन डॉक्टर के मुताबिक बात करें तो ज़िप्रो सिरप बच्चों (उम्र तकरीबन 5 से 10 साल के आसपास) को दिन में दो बार सुबह और रात को खाना खाने से पहले या बाद में 5ml यानी आधा चम्मच दिया जा सकता है । 18 साल या इससे अधिक उम्र के लोग दिन में दो बार यानी सुबह और रात को खाना खाने से पहले या बाद में 10ml यानी एक चम्मच ज़िप्रो सिरप पी सकते हैं । साइड इफ़ेक्ट ज़िप्रो सिरप पीने से होने वाले के बारे तो नहीं चर्चा की गई किन्तु बताया जा रहा है की आलस का आना और नींद अधिक आने की समस्या देखने को मिली है किन्तु शुरुआत में ही ।
Aptimust Syrup
Aptimust सिरप है उन लोगों के लिए ख़ास जिसके गाल पिचके हुए हों, आँखों के नजदीक काले घेरे आये हैं और भूख कम लग रही है तो । बच्चों के लिए दिन में दो बार खाना खाने से पहले या फिर बाद में सुबह और रात को 5ml चम्मच Aptimust सिरप का दे सकते हैं । हलांकि बच्चों को Aptimust सिरप देने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर से लें ।
18 साल और इससे अधिक उम्र के लोग सुबह खाना खाने से पहले या बाद में 10ml यानी एक चम्मच Aptimust सिरप पी सकते हैं और इसी तरह रात को खाना खाने से पहले या फिर बाद में एक 10ml यानी एक चम्मच Aptimust सिरप पी सकते हैं । ज़िप्रो सिरप पीने वाले कुछ ही लोगों में अधिक आलस और अधिक नींद की समस्या देखने मिली है ।
अन्य Gaal fulane ki Syrup
ऊपर के टॉपिक में हमने काफी सारे नहीं बल्कि कुछ ही पोपुलर सिरप के नाम बताए हैं जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है गाल गुलने के लिए और शरीर को भी फुलाने के लिए । अब हम जानने वाले हैं अन्य Gaal fulane ki Syrup के नाम जिसका इस्तेमाल गाल फुलाने के लिए भी किया जा सकता है जोकि इस प्रकार है :
Ascovit Health Tonic
Ascovit हेल्थ टॉनिक को केवल पिचके गाल फुलाने के लिए नहीं बल्कि शरीर फुलाने के लिए बनाया गया है । जैसे की Ascovit हेल्थ टॉनिक इस्तेमाल करने से भूख का बढ़ना, शरीर सही तरीके से ना बनना इत्यादि । Ascovit हेल्थ टॉनिक सिरप पीने से शरीर तो बनेगा ही साथ ही साथ गाल भी धीरे-धीरे से फूलने लगेगा । हलांकि आपको ऊपर दिए गए ही सिरप का इस्तेमाल करना चाहिए । Ascovit हेल्थ टॉनिक सिरप 18 साल या इससे ऊपर के लोग 10ml यानी एक चम्मच ले सकते हैं दिन में दो बार खाना खाने के बाद ही । जबकि बच्चों के लिए 5ml दिन में दो बार खाना खाने के बाद ही देने के लिए बनाया गया है ।
Mactotal Syrup
Mactotal सिरप का मुख्य काम विटामिन्स लाना, इन्फेक्शन दूर करना और शरीर में बदलाव करने का होता है । Ascovit हेल्थ टॉनिक सिरप 5ml दिन में एक बार 5 साल के आसपास के बच्चों को, 10 साल के आसपास के बच्चों को दिन में एक बार 10 ml यानी एक चम्मच के करीब और बड़े लोगों को दिन में दो बार 5ml दिया जाता है पानी के साथ । Mactotal सिरप के इस्तेमाल से शरीर में कमजोरी दूर होने के साथ-साथ पिचके गाल धीरे-धीरे ठीक हो सकते हैं । जानकारी के लिए अप ये ध्यान रखें की Mactotal सिरप का मुख्य काम गाल फूलने के लिए नहीं है बल्कि इसका असर गाल पर धीरे-धीरे पड़ता है ।
Philvit Syrup Health Tonic
शरीर में कमजोरी, शरीर में विटामिन्स और प्रोटीन की कमी, भूख कम होना, खाया हुआ कम लगना और पिचके गाल हैं तो Philvit Syrup Health Tonic सिरप का इस्तेमाल किया जा सकता है । फिल्वित सिरप सुरक्षित है याने इसका साइड इफ़ेक्ट तो नहीं है, किन्तु हो सकता है पेट में खराबी देखने को मिलना यानी की दस्त की प्रॉब्लम का देखने को मिलना जो बहुत ही कम लोगों में तकरीबन ना के बराबर ही देखा गया है ।
Philvit सिरप बच्चों को देने से पहले डॉक्टर से पूछें क्योंकि डॉक्टर बच्चे को देखकर ही सही सिरप देंगे । फिर भी ऑनलाइन डॉक्टर के हिसाब से बच्चों को Philvit सिरप 5ml यानी आधा चम्मच दिन में दो बार जबकि 18 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को 10ml यानी एक चम्मच Philvit सिरप दिन में दो बार दे सकते हैं । 200ml Philvit सिरप की बोतल की कीमत 125 रूपए के आसपास देखने को मिल जाएगी जोकि शुगर फ्री है यानी इसमें चीनी का इस्तेमाल नहीं करा गया ।
मेरी राय
इस आर्टिकल में आपने एक नहीं बल्कि कई कंपनियों के गाल फुलाने का सिरप बारे जाना है । इस आर्टिकल हमने आपको गाल फुलाने का सिरप का नाम तो बताया ही है, साथ ही साथ हमने उपयोग के बारे में भी बताया है जिससे आपको जानने में काफी कुछ मिला होगा । इस बात का भी आप ख़ास ध्यान रखोगे की गाल फुलाने का सिरप का सीधा ही शरीर में पड़ता है ना कि गाल पर ।
गाल फुलाने का सिरप नहीं होता बल्कि लोगों ने ऐसे ही इसे नाम दे दिया है । गाल फुलाने का सिरप नहीं बल्कि इस लेख में दिखाए गए सिरप पीने से शरीर में बदलाव देखने को मिलता है और उसका असर गाल पर भी पड़ने लगता है । मुझे विश्वास है की आपने गाल फुलाने का सिरप बारे और इसके उपयोग के तरीके बारे अच्छे से जान लिया होगा जिससे अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ने वाली ।
जरूरी सुचना :
पिचके गाल फुलाने का सिरप डॉक्टर की सलाह लेकर ही लेना चाहिए । “गाल फुलाने का सिरप” को लेकर ये लेख हमने जानकारी देने के उदेश्य से ही लिखा है । बच्चों को किसी भी तरह का कोई भी सिरप मत पिलाएं पिचके गाल फुलाने के लिए । गाल फुलाने का सिरप को लेकर हमने केवल इस वेबसाइट में जानकारी ही आपके साथ शेयर की है और जानकारी शेयर करना ही हमारा काम है ।