Azithromycin 500 uses in hindi

एंटीबायोटिक दवा के रूप में आने वाली Azithromycin 500 काफी ज्यादा मात्रा में बिकने वाले और मरीज को खुराक के रूप में दी जाने वाली टेबलेट । लोग Azithromycin 500 uses in hindi में इसीलिए जानना चाहते हैं क्योंकि 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट जिन बीमारियों को ठीक करने के लिए मरीज को दी जाती है, वह बीमारियां इन्सान पर होना पिछले लम्बे समय के हिसाब से आम सी बात हो गई है ।

500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट भारत में किसी भी मेडिकल स्टोर में बिना पर्ची के ही मिल जाती है । इसी कारण से लोग आसानी से लोग आसानी से 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट खरीद लेते हैं किसी भी मेडिकल स्टोर से । दुसरे देश में 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट बिना पर्ची के कोई भी मेडिकल स्टोर वाले किसी भी मरीज या लोगों को बेचते नहीं है, जो काफी अच्छी बात है । इसी कारण से दुसरे देश के रहने वाले लोग बिना डॉक्टर की पर्ची के 500 मिलीग्राम वाली Azithromycin टेबलेट ले ही नहीं सकते ।

तो इस लेख में हम Azithromycin 500 uses in hindi में जो भी जानकारी देंगे वह जानकारी हमने डॉक्टर से ही ली है । डॉक्टर के मुताबिक Azithromycin 500 टेबलेट किस बीमारी में काम आती है, यह क्या कुछ करती है, मरीज को अधिकतर यही टेबलेट ही क्यों दी जाती है और इसे खाना का तरीका है क्या ।

Azithromycin 500 uses in hindi
Azithromycin 500 uses in hindi

Azithromycin 500 uses in hindi

इन्सान के शरीर में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने के लिए बनी Azithromycin जानी जाती है एंटीबायोटिक दवा के रूप में जोकि अलग-अलग पॉवर के साथ आती है, जिसमें से हम बात करने वाले हैं 500 मिली ग्राम के साथ आने वाली Azithromycin टेबलेट के बारे में । इस टेबलेट में 500 मिलीग्राम Azithromycin नामक पदार्थ शामिल किया गया है जो इन्फेक्शन दूर करने में मदद करता है । अच्छी बात यह है कि हर उम्र के लोगों के लिए 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट का सेवन करना सुरक्षित तो है, लेकिन इस बच्चों को Azithromycin 500 की बजाय इससे कम मात्रा वाली टेबलेट ही डॉक्टर देते हैं ।

Azithromycin 500 एक ऐसी टेबलेट जो खात्मा करे इन्सान के शरीर में मौजूद उन बैक्टीरिया को जो इन्फेक्शन पैदा करते हैं । गंदे बैक्टीरिया का खात्मा करना है Azithromycin 500 टेबलेट का सबसे मुख्य काम होता है और इसी कारण से डॉक्टर मरीजों को यही टेबलेट देते हैं । क्योंकि मरीजों के शरीर में पैदा होने वाली इन्फेक्शन का मुख्य कारण खराब बैक्टीरिया ही है । इन्हीं खराब बैक्टीरिया की संख्या बढ़ने से ही शरीर में इन्फेक्शन का खतरा अलग-अलग अंगों तक फैलने लगता है । इस इन्फेक्शन पर रोक लगाने के लिए 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट है काफी सहायक ।

Azithromycin 500 टेबलेट निमोनिया नामक बीमारी को रोकने में काफी उपयोगी है । किसी मरीज को निमोनिया होने पर उन्हें Azithromycin टेबलेट दी तो जाती है, लेकिन उसकी मात्रा मरीज का चेकअप करने के बाद ही डॉक्टर देते हैं क्योंकि Azithromycin टेबलेट 500 मिलीग्राम के अलावा कम और ज्यादा में उपलब्ध होती है । निमोनिया बीमारी की रोकथाम के लिए Azithromycin टेबलेट की 500 ग्राम मात्रा या फिर इसके आसपास की मात्रा मरीज को कितने दिन तो देनी होती है, यह बीमारी और मरीज की हालत के आधार पर ही निर्भर करता है ।

कान में होने वाले इन्फेक्शन, टॉन्सिल, ब्रोंकाइटिस और शरीर पर होने वाले बैक्टीरिया के संक्रमण से बचाव के लिए भी डॉक्टर मरीज को 500 मिलीग्राम की Azithromycin टेबलेट देते हैं । समस्या कितना बड़ी है उसी के आधार पर ही डॉक्टर मरीज को 500 मिलीग्राम या निश्चित मात्रा में Azithromycin टेबलेट को देते हैं ।

500 मिलीग्राम की Azithromycin टेबलेट मरीज की तरफ से खा लेने के बाद यह टेबलेट शरीर में खून में मिल जाती है । जिसके बाद Azithromycin 500 टेबलेट खून में मौजूद हर तरह के बैक्टीरिया को मार देती है जिसमें गंदे और सही बैक्टीरिया दोनों शामिल होते हैं । जिससे मरीज को कई बार दस्त का सामना भी करना पड़ जाता है और ऐसा Azithromycin 500 की वजह से गंदे बैक्टीरिया के साथ-साथ अच्छे बैक्टीरिया के खत्म या कम होने से होता है ।

Azithromycin 500 का उपयोग

500 मिलीग्राम टेबलेट्स का उपयोग एक नहीं बल्कि कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है जैसे कि :

  • कान में इन्फेक्शन ठीक करने के लिए
  • संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया का सफाया करने के लिए
  • शरीर में इन्फेक्शन रोकने के लिए
  • निमोनिया बीमारी के ईलाज के लिए ।
  • टॉन्सिल के ईलाज के लिए ।

Azithromycin 500 कैसे खाए

500 मिलीग्राम की Azithromycin टेबलेट पानी के साथ खाने की सलाह दी जाती है, जबकि अल्कोहल के साथ तो बिल्कुल भी नहीं । डॉक्टर के मुताबिक अधिकतर मामलों में 500 मिलीग्राम की कुल 3 टेबलेट Azithromycin की लगातार तीन दिन तक खानी होती है । यानी दिन में एक ही टेबलेट Azithromycin 500 मिलीग्राम वाली खानी होती है और इसे दिन में कभी भी खा सकते हैं ।

जब लगातार तीन दिन तक Azithromycin 500 मिलीग्राम टेबलेट खाने की बारी आती है तब निश्चित समय बाँध लेना चाहिए और उसी निश्चित समय पर ही लगातार तीन दिन तक इसका सेवन करना चाहिए । जैसे कि अगर मरीज सुबह को Azithromycin 500 टेबलेट खाता है तो ऐसे में वह मरीज अगले दिन भी सुबह को ही यह टेबलेट खाएगा क्योंकि इस दो टेबलेट खाने के बीच में अन्तराल 24 घंटे का होना चाहिए । कहने का मतलब ये है कि Azithromycin 500 खा लेने के तकरीबन 24 घंटे बाद ही यह टेबलेट खानी चाहिए अगर डॉक्टर खाने के लिए कहते हैं तो ।

Azithromycin 500 खाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

500 मिलीग्राम Azithromycin खाने के दौरान, उससे पहले या बाद में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जो नीचे निम्नलिखित है :

  • अल्कोहल के साथ, पहले या बाद में 500 मिलीग्राम वाली Azithromycin टेबलेट बिल्कुल भी नहीं खानी है ।
  • किसी बीमारी से पीड़ित मरीज इस 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट खाने से बचें क्योंकि इसका गलत असर मरीज के शरीर पर पड़ सकता है ।
  • उन टेबलेट या सिरप को साथ में या दिन में किसी भी समय खाने से बचें जिसमें Azithromycin सामग्री मिली हो, क्योंकि शरीर में अधिक मात्रा में Azithromycin जाना नुकसानदायक है ।
  • बच्चों को 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट देने से बचें क्योंकि उनके लिए इससे कम पॉवर की टेबलेट दी जा सकती है बीमारी के आधार पर ।
  • दिन में 1 से अधिक बार 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट खाने से बचें, अगर डॉक्टर दे तो खा सकते हैं । इसके अलावा 24 घंटे के भीतर 500 मिलीग्राम की दो टेबलेट्स Azithromycin खाने से बचें ।

Azithromycin 500 side effects in hindi

500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट खाने से भयंकर साइड इफेक्ट्स हो, इस तरह के मामले फ़िलहाल आए नहीं है जो अच्छी बात है । लेकिन संन्य साइड इफेक्ट्स डॉक्टर्स को देखने को मिले जब मरीज ने 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट का सेवन किया और ये साइड इफेक्ट्स बेहद कम ही मरीजों में देखने को मिले । 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट्स से होने वाले सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं :

  • दस्त
  • उल्टी
  • मितली
  • सिर दर्द

इन सभी में दस्त लगना ही सामान्य साइड इफ़ेक्ट है इस टेबलेट की वजह से और ऐसा अच्छे बैक्टीरिया का खत्म होने की वजह से होता है । अच्छे बैक्टीरिया का खात्मा 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट की वजह से ही होता है क्योंकि यह टेबलेट संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को तो मारती ही है, साथ ही साथ अच्छे बैक्टीरिया को भी मार देती है या सकती है ।

इसी वजह से बेहद कम मामले ऐसे देखे गए हैं कि जिन मरीजों ने 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट खाई और उसे दस्त लग गए हों । हो सकता है डॉक्टर Azithromycin 500 टेबलेट के साथ पेट में मरोड़ और दस्त रोकने की टेबलेट भी साथ में दे दे, अगर डॉक्टर को आशंका हो मरीज को दस्त लगने की ।

Azithromycin 500 टेबलेट किस नामों से उपलब्ध है

500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट एक नहीं बल्कि बहुत सी कंपनियां बनाती हैं, जिनके नाम अलग-अलग हैं तो हैं लेकिन काम सभी का एक जैसा ही है । अलग-अलग कंपनियों की तरफ से बनाए जाने वाले 500 मिलीग्राम Azithromycin टेबलेट के नाम नीचे निम्नलिखित है :

  • Azithral 500
  • Azibact 500
  • Zithrox 500
  • Azithromycin 500
  • Azilide 500
  • Azithral SI 500
  • Zithrox 500

ऊपर की तरफ दिखाई गई सभी टेबलेट्स कोई खाने का तरीका तो एक जैसा ही है । इसका कारण ये है कि इन सभी टेबलेट्स में 500 मिलीग्राम ही Azithromycin की मात्रा डाली गई है और इतनी ही हमें चाहिए होती है । इसी के साथ इनमें से किसी भी टेबलेट के पत्ते को नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है जो अलग-अलग कीमत में मिलेगा ।

Azithromycin 500 कब खाना चाहिए

दिन में कभी भी खा सकते हैं या खाना-खाने के बाद, लेकिन खाली पेट नहीं ।

Azithromycin 500 सुरक्षित है या नहीं

हर उम्र के लोगों के लिए है सुरक्षित, लेकिन बच्चों को इससे कम पॉवर की टेबलेट दी जा सकती है डॉक्टर की तरफ से ।

दिन में कितनी बार Azithromycin 500 टेबलेट खाने की सलाह दी जाती है

1 ही बार वो भी किसी भी समय

डॉक्टर कितने दिन तक मरीज को Azithromycin 500 टेबलेट खाने की सलाह देते हैं

3 दिन तक (अधिकतर मामलों में)

कौन नहीं खा सकता Azithromycin 500 टेबलेट

किडनी, दिल, पीलिया, लीवर की बीमारी से पीड़ित और आँतों में सुजन से पीड़ित मरीज ।

Azithromycin 500 kis kaam aati hai

इन्फेक्शन, बैक्टीरिया के संक्रमण, निमोनिया के उपचार में ।

नोट :

इस “Azithromycin 500 uses in hindi” लेख में भले ही आपने जान लिया होगा इस टेबलेट के उपयोग के बारे में, लेकिन या आर्टिकल जानकारी देने के उद्देश्य से ही पब्लिश किया है इस zoobiehealth ब्लॉग में । 500 मिलीग्राम टेबलेट खाने से पहले डॉक्टर से पहले जरुर पूछें क्योंकि Azithromycin टेबलेट इससे भी कम और इससे भी ज्यादा पॉवर के साथ आती है और ऐसा डॉक्टर मरीज की हालत देखकर ही बताते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *