आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन ~ कारण, ईलाज और दवा नाम

इन्सान की आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन हो तो दर्द होना या ना होना तो बाहर की बात है, किन्तु चेहरे का आकार ही अजीबो गरीब सा दिखने लगता है । सूजन शरीर के किसी भी हिस्से में हो चल जाता है, किन्तु चेहरे पर नहीं । आज के समय में आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन होना आम बात तो नहीं है । किन्तु कुछ लोगों को ये समस्या प्रेषण करती है जिसका अधिकतर कारण मुख्य रूप से होता है खान पान और सोने के ढंग की वजह से ।

तो क्या आप जानना चाहते हैं मेरे गाल की हड्डियों में सूजन क्यों है?, क्या आप जानना चाहते हैं कि कैसे होता है आंखों के नीचे सूजन का इलाज, क्या आप जानना चाहते हैं ऐसी दवाई के बारे में जो आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन को करे कम तो ये आर्टिकल है आपके लिए एकदम परफेक्ट । क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको जितनी भी दवाईयों के नाम बताने वाला हूँ वे सभी दवाईयाँ जोकि डॉक्टर मरीज को देते हैं ।

इसके अलावा इस आर्टिकल में आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन को लेकर दी गई सभी जानकारी हमने अपनी तरफ से नहीं बल्कि डॉक्टरों से ही ली है । जिससे आपको सही जानकारी मिलेगी आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन को लेकर और आंख के नीचे सूजन का इलाज को लेकर, तो आइये जानते हैं ।

आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन
आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन

Table of Contents

आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन का कारण

सबसे पहले ये बात अवश्य दिमाग में बैठा लें कि आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन के कारण कई हो सकते हैं । अब देखने वाली बात ये है कि आखिर कैसे पता चलेगा कि किन कारणों की वजह से हो रहा है आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन । अगर गाल की हड्डी में चोट लगी हो तो ऐसे में डॉक्टर से ही चेक करवाने की है जरूरत क्योंकि डॉक्टर देखकर ही सही दवाई देंगे ।

वहीँ दूसरी तरफ ये भी देखा जाता है कि आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन का कारण पानी के इक्कठे होने का है या फिर फैट के इक्कठे होने का । तो दोस्तो, आपकी इस समस्या का हल करने की कोशिश करेंगे जितना हो सके आसान शब्दों के साथ वो भी एक-एक कारणों को साथ में लेकर । आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन के कारण जो हो सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दिए अनुसार है :

नमक अधिक सेवन करने से

डॉक्टर्स का कहना ये है कि नमक के अधिक सेवन करने से ही अधिकतर आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन की समस्या पैदा होती है । इसका कारण ये है कि जब कोई इन्सान अत्यधिक मात्रा में नमक का सेवन करता है तो ऐसे में नमक शरीर में जाने के बाद पानी को अत्यधिक मात्रा में इक्कठा करने लगता है । ये नमक पानी को इक्कठा करता है आँख के नीचे के हिस्से में । जिसकी वजह से आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन पैदा होने लगती है । हलांकि आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन अचानक से नहीं बल्कि धीरे-धीरे आने लगती है ।

आप उन बीते हुए समय को याद करिये जब आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन नहीं हुआ करती थी । उन बीते हुए समय में की तुलना में क्या अब आपका नमक का सेवन बढ़ गया है या नहीं । यानी क्या आपने पहले बीते दिनों की तुलना में अब अधिक नमक खाना शुरू कर दिया है । अगर आपको ऐसा लग रहा है कि पहले के समय की तुलना में अब नमक का सेवन आपका बढ़ गया है तो इससे यही जाहिर होता है कि अधिक नमक के सेवन की वजह से ही आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन आई है ।

चीनी अधिक सेवन करने से

डॉक्टर्स ने आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन का दूसरा कारण अधिक मात्रा में ले रहे चीनी का । डॉक्टर्स बताते हैं कि जिस तरह अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से नमक शरीर में जाकर आँखों के पास पानी इक्कठा करने लगता है ठीक उसी तरफ अधिक मात्रा में मीठा खाने की वजह से मीठा भी आँखों के नीचे पानी को इक्कठा करने लगता है । तो इसका मलतब अधिक चीनी खाने की वजह से भी आँखों के नीचे पानी इक्कठा होने लगता है । जिससे आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन की समस्या पैदा होने लगती है ।

आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन जिस इन्सान को है अगर वह इन्सान चीनी अधिक मात्रा में खता था तो इसका मतलब चीनी की ही वजह से आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन आई है । इसी तरह नमक के बाद अधिक मात्रा में मीठा खाना भी आँखों के नीचे पानी के इक्कठा होने का संकेत देता है । क्या किसी इन्सान को मीठा खाने की ही वजह से ही आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन आई है इस बात का पता इन्सान पता कर सकता है इस तरह से कि क्या उसने पहले के मीठा तो नहीं अधिक खाना शुरू कर दिया ।

किडनी में समस्या होने से

डॉक्टर्स ने बताया कि किडनी में किसी तरह की समस्या पैदा होने की वजह से भी आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन आ जाती है । क्योंकि किडनी में हुई किसी तरह की समस्या का असर मुंह पर आ जाता है जिसमें से एक कारण आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन का बन जाता है । हलांकि इस बात की पुष्टि बिना मरीज देखने नहीं जानी जा सकती कि मरीज की आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन किडनी में आई समस्या की ही वजह से पैदा हुई है या फिर नहीं ।

थायरॉइड की वजह से

डॉक्टर्स के मुताबिक जो मरीज हैं थायरॉइड से ग्रसित, उन मरीजों की आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन का होना भी सम्भव है किन्तु कम । हलांकि डॉक्टर्स पूरा विश्वास के साथ बिना मरीज देखे ये नहीं बता सकते कि मरीज की आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन क्या थायरॉइड की वजह से ही शुरुर हुई है या फिर किन्हीं अन्य कारणों की वजह से ।

नशे का सेवन से

100 प्रतिशत पुष्टि इस बात की भी नहीं की जा सकती है कि जो मरीज अल्कोहल, स्मोकिंग आदि नशा करता है तो उस मरीज की आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन इसी कारण से ही आई है या नहीं । बेहद ही कम चांस होंगे कि नशा करने की वजह से किसी इन्सान की आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन आई हो ।

अगर इन्सान ने हाल ही में नशा करना शुरू किया था और उसके कुछ ही समय के बाद उसकी आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन हल्की-हल्की से पैदा होने लग जाए, तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशा ही उसकी आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन का कारण बना है ।

देर रात तक सोने से

देर रात तक सोने की वजह से जब नींद पूरी नहीं होती तो उसका असर मुंह पर पड़ता है । हलांकि दिन के बढ़ते-बढ़ते आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन भी धीरे-धीरे कम होती जाती है । पूरी नींद ना लेना भी आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन का कारण बन सकता है । एक दिन आप पूरी नींद लेंगे । नींद पूरी लेने के बाद जब आप अगले दिन उठेंगे तो ये देखेंगे कि क्या आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन तो नहीं आई । अगर नहीं आई तो ये बात समझी जाएगी कि नीं पूरी ना होने की वजह से ही आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन आई थी ।

फैट आने से

जिस तरह पेट में फैट आता है ठीक उसी तरह चेहरे पर और आँखों के निचले हिस्से पर भी फैट आता है । आँख के नीचे फैट आने की वजह तब होती है जब आँखों की पलकें फैट सहन करने योग्य नहीं होती । ऑंखें की पलकें जब फैट सहन करने योग्य नहीं होती तब यही फैट आँखों की नीचे आ जाता है । जिसकी वजह से गाल के ऊपर यानी आंख के नीचे सूजन दिखाई देती है ।

एलर्जी की वजह से

जब से आपकी आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन शुरू हुई थी तब से हो सकता है आपने चेहरे पर कुछ लगाया हो । ऐसा इसीलिए कि चेहरे में कुछ लगाने की वजह से आपके चेहरे पर एलर्जी जो गई है । आप ये देखिए कि जब से आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन की समस्या शुरू हुई थी उस दिन से कहीं आपने चेहरे पर कुछ लगाना तो नहीं शुरू कर दिया था । अगर आपको लगता है कि पिछले कुछ दिनों से आप चेहरे पर कुछ लगाते आ रहे हैं जैसे कि क्रीम आदि तो इससे माना जा सकता है कि आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन का कारण यही हो ।

पेट के बल लेटने से

डॉक्टर्स का कहने ये है कि पेट के बल लेटने से पानी आँखों के नीचे गाल की हड्डी के पास जाकर जमा होने लगता है । हलांकि दिन के बढ़ने के साथ-साथ यही सूजन कम होती भी रहती है । इसी की वजह से आँखों के नीचे फ्लूइड के इक्कठे होने का आशंका बढ़ जाती है जिससे आँख के नीचे का हिसे फुला-फुला सा दिखाई देता है । किन्तु आँख के नीचे गाल की हड्डी के सूजने का कारण क्या पानी के इक्कठा होना है या फिर फ्लूइड का, इस बात का पता खुद से ही पता कर सकते हैं ।

जैसे कि अगर दिन के बढ़ने के साथ-साथ सूजन कम ना हो तो इसका मतलब फ्लूइड इक्कठा हो रखा है जिसे केवल दवाईयों के माध्यम से ही ठीक करा जा सकता है । जबकि अगर दिन के बढ़ने के साथ-साथ सूजन कम होती रहे तो इस हिसाब से दवाईयों की नहीं पड़ती है । आप बीते दिनों को याद करके देखिए कि क्या आप पहले के मुकाबले अब से पेट के बेल ज्यादा घंटों तक लेटना तो नहीं शुरू कर दिए हैं । अगर ऐसा है तो सोने का तरीका बदलना होगा जिसे हमने नीचे की तरफ विस्तार से बता रखा है ।

आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन कम कैसे करे

आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन को कम करने के लिए तरीके कई हैं जिसके बारे में हम एक-एक टॉपिक को पकड़ कर विस्तार से आपको बताने वाले हैं ताकि आपकी समस्या जल्दी से सोल्व हो सके । आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन कम करने के लिए जो काम आपको करने चाहिए वे काम नीचे दिए अनुसार है :

नमक का सेवन करना कर दें कम

जी हाँ दोस्तो, आपने सही पढ़ा कि नमक का सेवन बिल्कुल कम कर देना चाहिए । जब इन्सान नमक का सेवन काफी कम कर देता है तब आँखों के नीचे गाल की हड्डी के पास पानी इक्कठा नहीं होगा । क्योंकि नमक ही एक ऐसा पदार्थ है जो आँखों के नीचे के हिस्से में अत्यधिक मात्रा में पानी इक्कठा करता रहता है और ऐसा तब होता है जबकि अत्यधिक मात्रा में इन्सान नमक का सेवन करने लग जाए ।

इसीलिए जितना हो सके नमक का सेवन तब तक कम करने की कोशिश करें जब तक की आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन कम ना हो जाए । सूजन सही होने पर सामान्य होने पर बिल्कुल कम मात्रा में भी नमक खाने से शरीर में अन्य किटाणुओं का हमला होने लगता है । इसीलिए आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन के सही हो जाने के बाद सिमित मात्रा में नमक खाना शुरू कर देना चाहिए ।

चीनी का सेवन करना कर दें कम

जी हाँ दोस्तो, आपने बिल्कुल सही पढ़ा कि चीनी का सेवन तो कम कर देना चाहिए लेकिन बेहद कम भी नहीं और ऐसा डॉक्टर्स कहते हैं । डॉक्टर्स का कहना ये है कि जिस इन्सान की आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन आई है और उसका कारण अधिक मीठा खाने की वजह से ही हुई हो सकती हो, तो ऐसे में उस इन्सान को मीठा खाना कम कर देना चाहिए । मीठा कम कर देने से इन्सान की आँखों के नीचे पानी इक्कठा नहीं होगा । अगर पानी इक्कठा नहीं होगा या बेहद कम होगा तो इससे इन्सान की आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन भी धीरे-धीरे कुछ ही दिनों के बाद दूर हो जाएगी ।

कर दें बंद नशे का सेवन

अगर आपको इस बात का पता चल जाता है कि नशे के सेवन जब से किया था तब से ही आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन आनी शुरू हुई थी, तो ऐसे में नशा किसी भी हालत में बंद कर देना चाहिए । क्योंकि नशे के सेवन करने से आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन के होने से किसी खतरे की घंटी का संकेत है और इस बात का ध्यान पहले से ही रखना उचित रहेगा ।

पूरी नींद लें

देर रात तक सोना नहीं चाहिए और नीं भी पूरी लेनी चाहिए जिससे कि कम नींद का असर चेहरे पर ना आ सके । 8 घंटे की नींद लेना शुरू कर दे अगर आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन को करना चाहते हैं कम । अगर केवल सुबह ही आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन रहती है और दिन बढ़ने के बाद ये सूजन चली जाती है तो कारण माना जा सकता है कम नींद का जिसका ध्यान है रखना आपको ।

अपनी बिमारी का करवाएं ईलाज

हो सकता है किसी मरीज की पहले से ही कोई बीमारी चल रही हो, उसे ठीक करवाना चाहिए । क्योंकि शरीर में चल रही कोई बिमारी को ठीक कर दिया जाए तो उससे आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन में कमी देखने को मिलती है । डॉक्टर्स के मुताबिक किडनी, हृदय और थायरॉइड बिमारी से पीड़ित मरीज अगर अपनी इस बीमारी से छुटकारा पा लेते हैं तो हो सकता है उनकी आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन कम । क्योंकि इन कारणों की वजह से भी समस्या सुलझ जाती है किन्तु इसकी पुष्टि बिना मरीज चेक किये डॉक्टर्स नहीं कर सकते हैं ।

आँखों के नीचे कम करें फैट

आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन का पता अगर आपको लग गया है कि फैट की वजह से ही है, तो इसे हटाने के लिए कुछ ना कुछ तरीके अपनाने चाहिएं । हलांकि डॉक्टर्स के पास इसका ईलाज है जैसे कि छोटा सा ऑपरेशन । डॉक्टर सबसे पहले आँख के नीचे गाल के आसपास की जगह को चेक करने के बाद छोटा सा ऑपरेशन करते हैं जिसमें वे फैट बाहर निकल लेते हैं । ऑपरेशन की बजाय डॉक्टर्स चेहरे पर लगाने के लिए क्रीम या खाने को दवाईयाँ भी दे देते हैं । आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन कम करने की क्रीम का नाम, डिटेल्स सबसे नीचे दी हुई है ।

सोएं पीठ के बल

पीठ के बल सोने से आँख के नीचे की गाल के पास में पानी या फ्लूइड इक्कठा नहीं होगा । पीठ के बल लेटने यानी आसमान की तरफ अपना मुंह रखते हुए अगर आप सोते हैं तो इससे आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन की समस्या पैदा नहीं होगी । आसमान की तरफ मुंह करके सोने से आँख के नीचे गाल के पास पानी और फ्लूइड इक्कठा नहीं होगा जिससे आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन भी नहीं आएगी । इस तरीके को अजमाने के बाद अगर समस्या नहीं सुलझती है तो इसका मतलब आँखों के नीचे पानी नहीं बल्कि फैट या फ्लूइड जमा है जिसे दवा या क्रीम से ठीक किया जा सकता है ।

आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन कम करने की दवाई

दवाई और टेबलेट्स कम्पनी ने बनाई है जो आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन को कम करने का काम करती है । डॉक्टर के मुताबिक चलें तो अलग-अलग डॉक्टर्स अलग-अलग कंपनी की दवाई मरीजों को दे सकते हैं जिसका काम एक जैसा ही होता है । सबसे ज्यादा क्रीम ही इस्तेमाल में लाई जाती है क्योंकि इसे खरीदना और पाना आसान होता है टेबलेट्स की तुलना में । टेबलेट्स का असर काफी जल्दी से देखने को मिलता है किन्तु उसके साइड इफेक्ट्स अधिक देखने को मिलते हैं । तो आइये हम जानते हैं आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन कम करने की दवाई का नाम जो है :

mCaffeine क्रीम

Ultra Beauty Care प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बनाई जाने वाली mCaffeine क्रीम जोकि आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन को कम करने का काम करती है । इस mCaffeine क्रीम में डाली गई सबसे मुख्य सामग्री का नाम जानें तो Caffeine ही सबसे मुख्य सामग्री है जिसे इस क्रीम के अंदर डाला गया है । mCaffeine क्रीम जोकि अलग-अलग सुगंधों के साथ आती है । जिसकी वजह से इसके अंदर डाली गई सामग्रियां भी अलग-अलग देखने को मिलेंगी ।

हम नीचे अलग-अलग सुगंधों वाली क्रीम की के नाम बताने जा रहे हैं जिसमें से किसी भी एक क्रीम को चुना जा सकता है आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन कम करने के लिए और तीनों ही क्रीम की कीमत एक जैसी ही है । इतना फर्क नहीं पड़ता है कि आप कौन सी सुगंध वाली mCaffeine क्रीम लगा रहे हैं । Ultra Beauty Care प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बनाई जाने वाली अलग-अलग सुगंधों वाली क्रीम के नाम हैं :

  • Latte Moisturizer (सामग्रियां शामिल हैं कैफीन, कॉफी, शिया बटर, बादाम का दूध, सेरामाइड)
  • Cappuccino Moisturizer (सामग्रियां शामिल हैं कैफीन, विटामिन-E, कॉफी, बादाम का दूध)
  • Coffee Moisturizer (सामग्रियां शामिल हैं कैफीन, कॉफी, प्रो-विटामिन B5, हयालूरोनिक एसिड,)

mCaffeine क्रीम का उपयोग

mCaffeine क्रीम के उपयोग की बात करें तो आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन वाली जगह पर लगाने के बाद हल्की-हल्की सी मालिश करनी होती है । हलकी-हलकी सी मालिश करने के बाद mCaffeine क्रीम को लगा रहने दें जैसे हम साधारण क्रीम मुंह पर लगी रहने देते हैं । इस तरह हर रोज ही mCaffeine क्रीम आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन वाली जगह पर लगाने से सूजन में राहत मिलती है ।

इस बात का आपको ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि mCaffeine क्रीम आँखों के बिल्कुल पास नहीं लगनी देनी चाहिए ताकि आँखों में किसी तरह का कोई इन्फेक्शन ना हो । इस बात का डर सबसे ज्यादा तभी होता है अगर mCaffeine क्रीम आँखों में हलकी सी भी चली जाए । डॉक्टर्स के मुताबिक और कंपनी के मुताबिक केवल चमड़ी के ऊपर ही लगाई जाती है । इसी के साथ बच्चों के लिए नहीं बल्कि केवल लड़के, लड़ियाँ, महिलाओं और पुरुषों के लिए ही उपयुक्त mCaffeine क्रीम ।

आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन ठीक ना होने पर क्या करें

अगर किन्हीं कारणों की वजह से आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन कम ना हो रही हो तो ऐसे में मरीज को खुद से कोई उपचार नहीं करना चाहिए । हो सकता है मरीज की गाल की हड्डी में चोट लगी हो किसी किन्हीं कारणों की वजह से । अगर चोट लगी है या कुछ दबाव पड़ा है तो ऐसे में डॉक्टर से अपना चेकअप करवाना चाहिए । क्योंकि डॉक्टर मरीज की गाल की हड्डी को देखने के बाद उसकी सूजन को देखने के बाद ही अंदर की चोट को सही करने की दवाई देंगे ।

आंख के नीचे सूजन क्यों होती है

अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से
अधिक मात्रा में चीनी का सेवन करने से
कई घंटों तक पेट के बल लेटने से
नींद पूरी ना होने से
दिल, किडनी, थायरॉइड से जुडी बीमारी की वजह से

आंखों के नीचे सूजन का इलाज

mCaffeine क्रीम, टेबलेट और घरेलू नुस्खे

Disclaimer

आंख के नीचे गाल की हड्डी में सूजन की समस्या अधिक होने पर कृपया डॉक्टर से सम्पर्क करें जबकि ये लेख हमने केवल जानकारी देने के उद्देश्य से ही लिखा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *