Netflix पर नदानियाँ फिल्म रिलीज़ होने जा रही है और काफी सारे लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसके ट्रेलर परअबतक 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पार हो चुके हैं । इस हिसाब से ट्रेलर से ही कंपनी ने तकरीबन 27 हजार रूपए कमा लिए होंगे जबकि मूवी के रिलीज़ होने तक अलग से पैसे वे कमाने वाली हैं । जैसे ही netflix पर यह नदानियाँ फिल्म रिलीज़ होगी उसी वक्त कुछ लोग इसे डाउनलोड करने के बारे में सोचेंगे ताकि आराम से बाद में देखा जा सके ।
हालाँकि इस आर्टिकल में हमने इस नदानियाँ फिल्म के डाउनलोड सबंधित जानकारी देंगे । लेकिन फ्री में नदानियाँ फिल्म उपलब्ध बिल्कुल भी नहीं है अगर आपने सब्सक्रिप्शन पैक netflix से नहीं खरीदा है तो । अगर खरीदा है तो ऐसे में इस नदानियाँ फिल्म को देखने के लिए अलग से कोई पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
Nadaaniyan movie release date in india
Netflix पर यह नदानियाँ 7 मार्च को रिलीज़ होने वाली है । इसका ट्रेलर तो इस फिल्म के रिलीज़ होने से तकीबन 1 हफ्ता पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था । 1 लाख से भी ज्यादा यूजर्स इंतजार में हैं इसे देखने के लिए । लेकिन बड़ी-बड़ी फिल्मों की तरह इस फिल्म को देखने के लिए काफी उतावलापन देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि इसे रोमांस, ब्रेकअप और प्यार की केटेगरी में शामिल किया गया है यानी इसी तरह का कंटेंट इसमें देखने को मिलने वाला है ।
Nadaaniyan movie story in hindi
इस फिल्म में सैफ अली खान के छोटे बेटे नजर आएँगे जिसका नाम इब्राहीम अली खान है और इसके साथ ख़ुशी कपूर नजर आएंगी । मुख्य रूप से इन दोनों कलाकारों की ही एक्टिंग इसमें सबसे ज्यादा देखने को मिलने वाली है । इब्राहीम अली खान रोल निभा रहा है अर्जुन मेहता का और ख़ुशी रोल निभा रही है पिया नाम की लड़की की । फिल्म के शुरू होने के दौरान पिया और अर्जुन मेहता के बीच में रोमांस देखने को मिलेगा । लेकिन बाद में पता चलता है कि शायद अर्जुन मेहता ख़ुशी के साथ प्यार का केवल नाटक ही कर रहा था और इसके बारे बाद में पिया को पता चल जाता है ।
क्योंकि इब्राहीम का कहना था कि उसे पिया के साथ प्यार करने का नाटक करने पर 25 हजार रूपए मिलते थे और उसे यानी इब्राहीम को हर वक्त पिया का बॉयफ्रेंड बनकर रहना है । बाद में इब्राहीम खुद ही कॉलेज में सबके सामने बोल देता है कि वह पिया से प्यार नहीं करता बल्कि उसने अबतक जो भी प्यार किया था वह सब नाटक है और ऐसा वह केवल पैसे के लिए ही कर रहा था । यानी केवल पैसे के लिए उसे ऐसा काम किया है । यह बात सुनते ही पिया का दिल टूट जाता है । इसके बाद ये दोनों आपस में कभी ना मिलने का फैसला करते हैं ।
अब आगे क्या पिया और इब्राहीम आपस में मिलेंगे, प्यार करेंगे, शादी करेंगे या नहीं । इसके बारे जानने के लिए आपको नदानियाँ फिल्म देखने पड़ेगी netflix पर या फिर कुछ दिनों के बाद ऑनलाइन आपको इसकी फुल स्टोरी हिंदी भाषा में जानने को मिल जाएगी । यह फिल्म बच्चों के लिए नहीं है बल्कि नौजवानों के लिए और इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट है । खासकर युवा पीढ़ी इस फिल्म को देखने के लिए एकदम परफेक्ट है ।
Nadaaniyan movie download – Review
जिन भी यूजर्स ने नदानियाँ फिल्म को डाउनलोड करना है वे यूजर्स netflix पर जाकर पूरी की पूरी फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं । हालाँकि 7 मार्च से पहले यह फिल्म डाउनलोड होने वाली नहीं है और ना ही netflix के अलावा किसी अन्य प्लेटफार्म पर यह देखने को मिलने वाली है । अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन पैक है तो ऐसे में बिना अलग से पैसा दिए इस नदानियाँ को डाउनलोड किया जा सकता है या देखा जा सकता है । टेढ़े तरीके से नदानियाँ फिल्म डाउनलोड करना या इसे देखना गैर क़ानूनी है और ऐसा काम आपको नहीं करने हैं ।
Disclaimer
नदानियाँ फिल्म के ऊपर लिखा गया यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से ही लिखा गया है । इस आर्टिकल में हम नदानियाँ फिल्म ना तो डाउनलोड करवा रहे हैं और ना ही इसका तरीका बता रहे हैं । नदानियाँ फिल्म देखने के लिए या डाउनलोड करने के लिए netflix ऐप पर या इसकी वेबसाइट पर ही जाएं ।