अमरबेल की तासीर कैसी होती है

सर में बाल झड़ने लग जाए या सिर में बाल ना हो तो ऐसे में अमरबेल का सेवन काफी किया जाता है । इसके अलावा लीवर और पेट से सबंधित समस्या दूर करने के लिए भी लोग इसका सेवन अक्सर करते आ रहे हैं क्योंकि इसमें कई अच्छे गुण देखने को मिलते हैं । लेकिन हर रोज सेवन इसका करना सही नहीं और इससे पहले आपको पता होना चाहिए कि अमरबेल की तासीर कैसी होती है, जिसके बारे आप आगे जानने वाले हैं ।

अमरबेल की तासीर कैसी होती है
अमरबेल की तासीर कैसी होती है

अमरबेल ठंडी तासीर के माने जाते हैं । इसी कारण से पेट में फैली गर्मी बाहर निकालने में यह फायदा पहुंचाते हैं । इसी कारण से गर्मियों में सीमित मात्रा में हर रोज इसका सेवन करना काफी लाभदायक होता है क्योंकि इससे सबसे ज्यादा फायदा पेट को ही मिलने वाला होता है । इसका मतलब गर्मियों के मौसम में इसका सेवन करना है सुरक्षित और इसका कारण इसकी ठंडी तासीर का होना भी हो जाता है ।

अमरबेल अक्सर अलग-अलग पेड़ों पर लिपटी हुई ही मिलती है । लेकिन ऐसा बताया जाता है कि बबूल के पेड़ के साथ लिपटी पीले रंग की अमरबेल का सेवन करना ज्यादा सही माना जाता है तब बात आती है इसकी ठंडी तासीर को लेकर । इसका मतलब यही अमरबेल पेट के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगी गर्मियों के मौसम में । जबकि इसकी अलग-अलग प्रजाति की अपनी-अपनी कुछ ना कुछ विशेषता होती तो है लेकिन मुख्य फायदे तकरीबन एक जैसे ही देखने मिलते हैं ।

ठंडी तासीर के चलते कोशिश करें ठंड के मौसम में इसका सेवन काफी कम करने की और तभी करने की जब इसकी जरूरत ज्यादा हो । क्योंकि ठंड के मौसम में यह शरीर को ठंड लगा सकता है ।

जो लोग इसका लेप बनाकर सिर और बाहरी त्वचा में लगाना चाहते हैं वह तो लगा सकते हैं किसी भी मौसम में । क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं जो गंजे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अमरबेल का लेप बनाकर सिर में लगाते रहते हैं लम्बे समय से । इसी कारण से उनके लिए इसका सेवन करना ठीक ही है किसी भी मौसम में ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *